पहलगाम:: ब्यूरो::पाकिस्तान से तनातनी के बीच मुर्मू से मिले गृह मंत्री और विदेशमंत्री
- अगले कुछ दिन महत्वपूर्ण नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान

- अगले कुछ दिन महत्वपूर्ण नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान से संबंधों में आए तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। माना जा रहा है कि उन्होंने पहलगाम हमले के मद्देनजर भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से राष्ट्रपति को अवगत कराया। भारत सरकार जिस तरह से एक्शन मोड में है उसके चलते यह मुलाकात काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। सुरक्षा बल हर स्तर पर सतर्क हैं। सभी एजेंसियां अलर्ट मोड में है। अधिकारियों का कहना है कि जिस तरह के घटनाक्रम हुए है उसे देखते हुए अगले कुछ दिन बहुत महत्वपूर्ण हैं। सभी स्तरों पर इस तरह की तैयारियां की जा रही है जो भारत सरकार द्वारा सीमा पर किसी बड़े कदम की ओर संकेत कर रही हैं।
.....
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।