मानहानि मामला : जवाब दाखिल करने के लिए स्वराज को दिया अंतिम अवसर, तीन जून को अगली सुनवाई
राउज एवेन्यू अदालत ने भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज को दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की पुनरीक्षण याचिका पर जवाब देने का अंतिम मौका दिया है। जैन ने स्वराज पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके...

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राउज एवेन्यू अदालत ने भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज को दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की पुनरीक्षण याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए अंतिम अवसर दिया है। जैन ने स्वराज के खिलाफ शिकायत को खारिज करने के मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है। विशेष न्यायाधीश जितेंद्र सिंह की अदालत ने बुधवार को मामले पर सुनवाई के लिए अगली तारीख तीन जून तय की। यह है पूरा मामला सत्येंद्र जैन ने स्वराज पर साल 2023 में पांच अक्तूबर को एक टीवी चैनल पर साक्षात्कार के दौरान की गई टिप्पणियों के जरिये अपनी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया था।
उन्होंने आरोप लगाया था कि स्वराज ने झूठा दावा किया कि उनके घर से तीन करोड़ रुपये, 1.8 किलोग्राम सोना और 133 सोने के सिक्के बरामद हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।