Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCentral Minister Ravneet Singh Bittu Criticizes Punjab CM Bhagwant Mann Over Immigration Issue

सीएम मान धोखेबाज एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहे: बिट्टू

चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की टिप्पणियों पर हमला किया। मान ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने अमृतसर में अमेरिकी विमान को उतारकर पंजाब को बदनाम किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 15 Feb 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
सीएम मान धोखेबाज एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहे: बिट्टू

चंडीगढ़, एजेंसी। केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने शनिवार को निर्वासन मुद्दे पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की टिप्पणियों पर निशाना साधते हुए कहा कि मान धोखेबाज एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहे हैं। उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को ठीक से नहीं निभाया। इससे पहले शनिवार को मान ने अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों को उतारने के लिए अमृतसर हवाई अड्डे का इस्तेमाल करने को लेकर केंद्र पर निशाना साधा था। मान ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार ने पंजाब को बदनाम करने के लिए अमेरिकी विमान को अमृतसर में उतारने की अनुमति दी है। इस पर बिट्टू ने पूछा, अगर कोई विमान पंजाब में उतरता है, तो इससे हमारे राज्य की बदनामी कैसे होगी? साथ ही उन्होंने कहा कि मान धोखेबाज एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहे हैं। उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों की उपेक्षा की है।

बिट्टू ने मान के आरोपों को भी खारिज कर दिया कि केंद्र एक साजिश के तहत पंजाब को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें