असम पंचायत चुनाव में सभी प्रमुख सीटों पर भाजपा जीती
गुवाहाटी में असम पंचायत चुनाव में भाजपा और असम गण परिषद ने सभी प्रमुख जिला परिषदों और आंचलिक पंचायतों पर कब्जा कर लिया है। चुनाव आयोग के अनुसार, भाजपा ने 1,261 आंचलिक पंचायत सीटों पर जीत हासिल की,...

गुवाहाटी, एजेंसी असम पंचायत चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा और उसकी सहयोगी असम गण परिषद (एजीपी) ने सभी प्रमुख जिला परिषदों और आंचलिक पंचायतों पर कब्जा कर लिया है। राज्य चुनाव आयोग ने बुधवार को चुनाव परिणामों की घोषणा की। निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के बाद पहली बार असम के 27 जिलों में दो और सात मई को पंचायत चुनाव हुए। आयोग के अनुसार, भाजपा ने आंचलिक पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों के 1,261 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि एजीपी ने 184 सीटें जीती हैं। विपक्षी कांग्रेस को 481, एआईयूडीएफ को 64, रायजोर दल को 17, तृणमूल कांग्रेस को चार और निर्दलीय उम्मीदवारों को 173 सीट मिली हैं।
जिला परिषद में भाजपा ने 274, एजीपी ने 27 सीटे, कांग्रेस ने 72, एआईयूडीएफ ने आठ सीटें जीती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।