Hindi Newsएनसीआर न्यूज़NDLS stampede An anniversary that would never come a birthday prayer that would never be said

अब न मनेगी सालगिरह, न ही गाए जाएंगे बर्थ डे गीत; नई दिल्ली हादसे ने उजाड़ी पति और पिता की दुनिया

वे शादी की सालगिरह पर हर साल अपनी पत्नी के साथ मंदिर जाते थे। मंगलवार को भी वे ऐसा ही करने वाले थे, लेकिन होनी को यह मंजूर नहीं था। सालगिरह से सिर्फ तीन दिन पहले पत्नी इस दुनिया से चली गई। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा कई लोगों के जीवन में कभी न मिटने वाला अंधेरा घोल गया।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, नई दिल्लीTue, 18 Feb 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
अब न मनेगी सालगिरह, न ही गाए जाएंगे बर्थ डे गीत; नई दिल्ली हादसे ने उजाड़ी पति और पिता की दुनिया

वह शादी की सालगिरह पर हर साल अपनी पत्नी के साथ मंदिर जाते थे। मंगलवार को भी वह ऐसा ही करने वाले थे, लेकिन होनी को यह मंजूर नहीं था। सालगिरह से सिर्फ तीन दिन पहले पत्नी हमेशा के लिए उन्हें छोड़कर इस दुनिया से चली गई। उधर, बिहार में बेटी का बर्थ डे मनाने की तैयारी कर रहे पिता को जब यह खबर मिली कि उसकी बेटी सदा के लिए उसे छोड़ कर चली गई, तो मानो उसका दुनिया ही उजड़ गया। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को हुआ हादसा कई लोगों के जीवन में कभी न मिटने वाला अंधेरा घोल गया।

नई दिल्ली के महावीर एन्क्लेव में रहने वाले वीरेंद्र सिंह ने मंगलवार 18 फरवरी को शादी की 16वीं सालगिरह पर अपनी पत्नी पूनम के साथ मंदिर जाने की योजना बनाई थी। अपनी सालगिरह पर वे हर साल ऐसा करते हैं। लेकिन, नई रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में उनकी पत्नी पूनम की मौत हो गई। वह याद करते हुए कहते हैं कि हर साल अपनी सालगिरह पर पत्नी पूनम के साथ मंदिर जाते थे और घर में खीर बनाते थे। लेकिन, इस साल किस्मत ने उनके साथ क्रूर व्यवहार किया। आज अपना खास दिन मनाना था, लेकिन वे शोक मना रहे हैं। उन्होंने कहा, ''मैं सोचता रहता हूं कि मैंने उसे उस दिन अकेले क्यों जाने दिया?'

वहीं, इस हादसे ने एक दुखी पिता प्रभु शाह के लिए भी गहरा दर्द छोड़ गया। कुछ दिन पहले ही उनकी बेटी बेबी कुमारी का 24वां जन्मदिन था। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि यह उनकी बेटी का आखिरी बर्थ डे होगा। उन्होंने कहा, "11 फरवरी को उसका जन्मदिन था। उन्होंने उसे गिफ्ट खरीदने के लिए पैसे भेजे थे।

दुखी पिता ने कहा कि कुंभ मेले से होते हुए उनकी बेटी अपने माता-पिता से मिलने के लिए बिहार आने वाली थी। शाह और उनकी पत्नी ने उसके लिए विशेष 'पूजा' और प्रार्थना करवाने की तैयारी में थे, ताकि वे उसका जन्मदिन साथ में नहीं मना पाने की कमी को पूरा कर सकें। अब वे अपनी बेटी का स्वागत करने के बजाए, उसकी मौत का शोक मना रहे हैं।

ये भी पढ़ें:10 मिनट में खत्म हो गई कई जिंदगी, स्पेशल ट्रेन का अनाउंसमेंट सुन दौड़ पड़े लोग
ये भी पढ़ें:वह सिर्फ 12 साल का था, जब नीले रंग का बैग देखकर बिलख पड़ा बाप

बता दें कि शनिवार रात को खचाखच भरे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह घटना तब हुई जब कुछ यात्री फुटओवर ब्रिज से नीचे उतरते समय फिसलकर दूसरों पर गिर गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें