Hindi Newsएनसीआर न्यूज़mcd will start night sweeping drive in 312 markets in delhi know all about it

दिल्ली के 312 बाजारों में रात को चलेगा सफाई अभियान, MCD ने मीटिंग में दे दिए निर्देश

  • दिल्ली में एमसीडी के सभी 12 जोन के 312 बाजारों को की प्रतिदिन रात को साफ-सफाई की जाएगी। एमसीडी की बैठक के बाद महापौर महेश कुमार खिंची ने प्रेस वार्ता में इसके बारे में विस्तार से बताया।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 Feb 2025 07:00 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली के 312 बाजारों में रात को चलेगा सफाई अभियान, MCD ने मीटिंग में दे दिए निर्देश

दिल्ली में एमसीडी के सभी 12 जोन के 312 बाजारों को की प्रतिदिन रात को साफ-सफाई की जाएगी। एमसीडी की बैठक के बाद महापौर महेश कुमार खिंची ने प्रेस वार्ता में इसके बारे में विस्तार से बताया। महेश कुमार ने कहा कि इन 312 बाजारों के लिए नोडल अफसर नियुक्त किए जाएंगे और साफ-सफाई होगी। बैठक में यह भी तय हुआ कि इन सभी बाजारों में एक बोर्ड लगाया जाएगा,जिसके ऊपर नोडल अधिकारी और सफाईकर्मी की जानकारी दर्ज की जाएगी।

दिल्ली में अभी छोटी सरकार की कमान आम आदमी पार्टी के हाथ में हगी है। आप के महापौर महेश कुमार खिंची ने बताया कि हमने आज एमसीडी के सभी 12 जोन के डीसी की बैठक बुलाई थी। मीटिंग में हमने उन्हें निर्देश दिए हैं कि आम आदमी पार्टी ने पहली बार चांदनी चौक में रात को सफाई का कार्यक्रम बनाया था, उसी तरह 12 जोन के सभी 312 बाजारों की रोज रात को सफाई होगी। सभी डीसी इन बाजारों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे और साफ-सफाई की जाएगी। महेश कुमार ने इस साफ-सफाई के लिए लोगों का भी सहयोग मांगा है।

बैठक के बाद निगम पार्षद रविंदर भारद्वाज ने और जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली के 312 बाजारों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। इन्हीं की देखरेख में रात के समय साफ-सफ़ाई कराई जाएगी। इन सभी बाजारों में एक बोर्ड लगाया जाएगा,जिसके ऊपर नोडल अधिकारी और सफईकर्मी की जानकारी दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमने बैठक में सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सफाई में किसी भी तरह की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें