Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Man Shows his Stomach in Arvind Kejriwal PC Said I am not getting treatment BJP Get Opportunity to target

मुझे नहीं मिल रहा इलाज; केजरीवाल की PC में पेट दिखाने लगा शख्स, BJP ने लपका मौका

  • अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों का जवाब देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसी दौरान एक शख्स उठा और इलाज ना मिलने की बात करने लगा।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 3 Jan 2025 07:28 PM
share Share
Follow Us on
मुझे नहीं मिल रहा इलाज; केजरीवाल की PC में पेट दिखाने लगा शख्स, BJP ने लपका मौका

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री के आरोपों का जवाब देने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस कॉन्फ्रेंस में कुछ ऐसा हुआ कि बीजेपी को आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधने का एक और मौका मिल गया। दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल दिल्ली सरकार की तरफ से दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की बात कर रहे थे, इसी दौरान एक शख्स अपना पेट दिखाकर इलाज ना मिलने की बात करने लगा। इस पर अरविंद केजरीवाल ने उसे आश्वासन दिया कि उसे भी इलाज मिलेगा और उसका नाम नंबर नोट करने के लिए कहा। हालांकि अब इसी को लेकर बीजेपी आम आदमी पार्टी पर हमलावर है।

विधानसभा में विपक्ष के नेता विज्येंद्र गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर अरविंद केजरीवाल के प्रेस कॉन्फ्रेंस का क्लिप शेयर करते हुए निशाना साधा है। उन्होंने कहा, केजरीवाल के झूठे स्वास्थ्य मॉडल का पर्दाफाश! अरविंद केजरीवाल दिल्ली के अस्पतालों में इलाज को लेकर झूठा दावा कर रहे थे। उसी वक्त एक युवक ने केजरीवाल के फर्जी स्वास्थ्य मॉडल की सरेआम पोल खोल दी।

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की आप सरकार पर राजधानी में आयुष्मान योजना लागू ना कर दिल्ली वालों का नुकसान करने का आरोप लगाया था। अरविंद केजरीवाल इन्हीं आरोपों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा, आयुष्मान योजना कहती है, जिसके पास स्कूटर, है, कार है, पक्का मकान है फ्रिज है उसे सुविधा नहीं मिलेगी। तो बचा कौन दिल्ली में। हम कहते हैं जिसके पास मर्सिडीज है उसे भी इलाज मिलेगा। इतने में शख्स अपनी परेशानी बताते हुए कहता है कि उसे इलाज नहीं मिल रहा है। अरविंद केजरीवाल उसे इलाज देने का आश्वासन देते हैं और उसका नाम और नंबर लेने के लिए भी कहते हैं।

मनोज तिवारी ने एएनआई से बात करते हुए इस मुद्दे पर कहा, आज जो हुआ, उससे अरविंद केजरीवाल फंस गए। मैं तो हर उस शख्स से जिसे इस वक्त इलाज की जरूरत है, उसे कहूंगा कि आप अरविंद केजरीवाल के घर पहुंच जाइए और देखिएगा सारा दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें