Hindi Newsएनसीआर न्यूज़kejriwal challenged election commissioner to drink yamuna water reached ec office with bittles

मुझे मंजूर होगी गैर कानूनी सजा, पहले पानी पीकर दिखाएं चुनाव आयुक्त; बोतल लेकर EC गए केजरीवाल

शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल चुनाव आयोग कार्यालय पहुंच गए। यहां केजरीवाल ने चुनाव आयुक्त को यमुना का पानी पीने के लिए चैलेंज दिया है। केजरीवाल का कहना है कि इसके बाद उन्हें गैर कानूनी सजा मंजूर होगी।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीFri, 31 Jan 2025 12:53 PM
share Share
Follow Us on
मुझे मंजूर होगी गैर कानूनी सजा, पहले पानी पीकर दिखाएं चुनाव आयुक्त; बोतल लेकर EC गए केजरीवाल

यमुना नदी में प्रदूषण को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग को भी इसमें चैलेंज कर दिया है। इस मामले में चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा था। नोटिस मिलने के बाद केजरीवाल ने चुनाव आयुक्त को यमुना का पानी पीने का चैलेंज दिया है। पानी की तीन बोतलें लेकर केजरीवाल चुनाव आयोग कार्यालय पहुंचे हैं। केजरीवाल का कहना है कि उन्हें गैरकानूनी सजा मंजूर है, लेकिन उन्हें ये बोतल का पानी पीना होगा।

नायब सिंह सैनी के खिलाफ हो एफआईआर: केजरीवाल

चुनाव आयोग कार्यालय पहुंचे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोज और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आतिशी और भगवंत मान ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर इस मामले को उठाया और आयोग से हस्तक्षेप करने के लिए कहा था। केजरीवाल ने कहा कि इस मामले पर पत्र लिखने के बावजूद चुनाव आयोग ने कोई संज्ञान नहीं लिया, बल्कि इसके खिलाफ आवाज उठाने के लिए नोटिस भेज दिया। केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिल्ली में जहरीला पानी भेजा है और दिल्ली में जलसंकट पैदा करने का अपराध किया है। केजरीवाल ने कहा कि इस अपराध के लिए नायब सिंह सैनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।

इस मामले पर केजरीवाल, नायब सिंह सैनी के साथ ही चुनाव आयोग पर भी जमकर बरसे। केजरीवाल ने कहा कि इस मामले में अगर चुनाव आयोग ने ऐक्शन नहीं लिया तो यह कदम विनाशकारी साबित हो सकता है। केजरीवाल ने चुनाव आयोग कार्यालय जाने को लेकर कहा कि हम वहां जा रहे हैं, लेकिन हमने अपॉइंटमेंट नहीं लिया है। केजरीवाल ने चैलेंज देते हुए कहा कि हम 7 पीपीएम अमोनिया वाले युमना के पानी की तीन बोतलें लेकर आयोग कार्यालय जा रहे हैं और उन्हें ये दें। केजरीवाल ने कहा कि हम चुनाव आयुक्त को देश के सामने ये पानी की बोतलें पीने की चुनौती देते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें