Hindi Newsएनसीआर न्यूज़faridabad minor son planned to kill his father by burning him after seeing kerosene in house

घर में केरोसिन देख बनाई थी पिता को जिंदा जलाने की योजना, बेटे ने कैसे आधी रात को दिया प्लान को अंजाम

फरीदाबाद में सोमवार रात अपने पिता की जिंदा जलाकर हत्या करने के आरोपी किशोर को पुलिस ने बाल सुधार गृह भेज दिया है। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने पिता की चारपाई पर और उसके नीचे केरोसिन छिड़क कर आग लगाई थी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, फरीदाबाद। हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 03:22 PM
share Share
Follow Us on
घर में केरोसिन देख बनाई थी पिता को जिंदा जलाने की योजना, बेटे ने कैसे आधी रात को दिया प्लान को अंजाम

फरीदाबाद के अजय नगर पार्ट-2 में सोमवार रात अपने पिता की जिंदा जलाकर हत्या करने के आरोपी किशोर को पुलिस ने बाल सुधार गृह भेज दिया है। इससे पहले पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने पिता की चारपाई पर और उसके नीचे केरोसिन छिड़क कर आग लगाई थी। घर में केरोसिन पिता ही किसी काम के लिए लाया था, उसे देखकर ही उसने पिता को जलाने की योजना बनाई थी।

गौरतलब है कि सोमवार देर रात अजय नगर पार्ट-दो में किराये के मकान में रह रहे 55 वर्षीय मोहम्मद अलीम की आग में झुलसने से मौत हो गई थी। उनकी हत्या करने का आरोप उनके 14 वर्षीय बेटे पर है। ऐसे में पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया है। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी को बाल सुधार गृह भेजने से पहले पुलिस मंगलवार देर रात आरोपी को लेकर अजय नगर पार्ट-दो स्थित मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने के लिए क्राइम सीन दोहराया। देखा गया कि आरोपी ने किस तरह से वारदात को अंजाम दिया।

ये भी पढ़ें:बेटे ने पिता को आग लगा, बाहर से बंद कर दी कुंडी; फिर दूर खड़े होकर देखा मौत का मंजर

इस दौरान आस-पड़ोस में रह रहे लोगों से भी बातचीत की गई और उनके बायान दर्ज किए गए। मकान मालिक के साथ बचाने पहुंचने वाले पड़ोसियों से भी जानकारी जुटाई गई।

गुस्सैल स्वभाव का था अलीम : सूत्रों की मानें तो प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मोहम्मद अलीम गुस्सैल स्वभाव का था। वह बेटे की थोड़ी सी भी गलत हरकत पर नाराज हो जाता था। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह उसका 14 वर्षीय आरोपी बेटा स्कूल नहीं गया था। जब वह धार्मिक स्थल से घर लौटा तो बेटे को देखकर स्कूल नहीं जाने का कारण पूछा और फिर उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद शाम को जब उसके बेटे ने जेब से पैसे चुरा लिए तो उसने बेटे की दोबारा से जमकर पिटाई की थी।

पिता के पीटने से नाराज चल रहा था

सूत्रों की मानें तो पूछताछ में समाने आया है कि सोमवार को सुबह और शाम को पिता से पीटने से किशोर काफी नाराज था। रात में जब उसके पिता खाना बना रहे थे, तभी कमरे में उसने एक डिब्बे में केरोसिन रखा देख लिया। तभी से जिंदा जलाकर हत्या करने की बात उसके दिमाग में आई। रात खाना खाने के बाद पिता मोहम्मद अलीम सो गए।,लेकिन उनका बेटा नहीं सोया। वह इस इंतजार में था कि कब पिता गहरी नींद हों और वह आग लगा दे।

रात 2 बजे आग लगाई

रात करीब 2 बजे वह मोहम्मद अलीम को गहरी नींद आई, तब तक आरोपी जागा रहा। 2 बजे के आसपास पिता को गहरी नींद में पाकर उसने केरोसिन पहले बिस्तर के ऊपर उड़ेला, फिर चारपाई के नीचे भी उसका छिड़काव किया और माचिस से आग लगा दी। साथ ही कमरे से बाहर निकलकर कुंडी बंद कर दी। चंद सेकेंड में ही आग बिस्तर में फैल गई और आग की लपटों में घिरे मोहम्मद अलीम शोर मचाने लगे। पिता की मौत के इंतजार में खड़ा किशोर पड़ोसियों को आता देख दूसरे मकान पर कूदकर फरार हो गया।

भाई और बहनों से कभी नहीं होती थी कहासुनी

जानकारी के अनुसार पिता की हत्या के आरोप में बाल सुधार गृह भेजे गए किशोर के पास से पुलिस को मोबाइल फोन नहीं मिला है। उसकी तीन बहनें और एक बड़ा भाई है। जांच में सामने आया है कि किशोर की अपने भाई और बहनों से कभी कहासुनी नहीं होती थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें