Hindi Newsएनसीआर न्यूज़minor son burnt alive his sleeping father in Faridabad for scolding studying

फरीदाबाद में बेटे ने पिता को आग लगा, बाहर से बंद कर दी कुंडी; फिर दूर खड़े होकर देखा मौत का मंजर

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। पढ़ाई के लिए टोकने और पैसे चुराने पर डांटने से नाराज एक किशोर ने हैवानियत की हद पार करते हुए रात में अपने पिता को जिंदा जलाकर मार डाला।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, फरीदाबाद। हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 06:03 AM
share Share
Follow Us on
फरीदाबाद में बेटे ने पिता को आग लगा, बाहर से बंद कर दी कुंडी; फिर दूर खड़े होकर देखा मौत का मंजर

दिल्ली से सटे फरीदाबाद के अजय नगर पार्ट-2 में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। पढ़ाई के लिए टोकने और पैसे चुराने पर डांटने से नाराज एक किशोर ने हैवानियत की हद पार करते हुए सोमवार देर रात अपने पिता को जिंदा जलाकर मार डाला। मूलरूप से उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर का रहने वाला 55 वर्षीय मोहम्मद अलीम चार महीने से अजय नगर पार्ट-2 में अपने 14 वर्षीय बेटे के साथ किराये के घर में रह रहा था।

अलीम धार्मिक स्थलों के लिए चंदा जुटाने के साथ मच्छरदानी व अन्य सामान बेचने का काम करता था। सोमवार रात अलीम ने बेटे को पढ़ाई न करने के लिए डांटा तो वह नाराज हो गया था। आरोप है कि रात करीब 2 बजे अलीम के गहरी नींद में होने पर बेटे ने उस पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क दिया और आग लगा दी। इसके बाद बाहर से कमरे की कुंडी लगाकर बाहर खड़ा होकर पिता की मौत होने का इंतजार करता रहा। आग लगने से कुछ ही देर में अलीम की जलकर मौत हो गई।

करीब दस मिनट की जद्दोजहद के बाद बचाने के लिए जैसे ही पड़ोसी मौके पर पहुंचे, तो उन्हें देखकर किशोर फरार हो गया। बहरहाल, अब पुलिस उसे अभिरक्षा में लेकर जांच में जुटी है।

मकान मालिक ने दर्ज कराया मुकदमा

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मृतक मोहम्मद अलीम के किशोर बेटे के खिलाफ मकान मालिक रियाजुद्दीन की शिकायत पर पल्ला थाना में हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मकान मालिक रियाजुद्दीन ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि मृतक मोहम्मद अलीम उनके मकान की छत पर बने एक कमरे में बेटे के साथ रहते थे, जबकि वह ग्राउंड फ्लोर पर परिवार के साथ रहते हैं।

सोमवार रात परिवार के सभी सदस्य खाना खाने के बाद सो रहे थे। रात करीब दो बजे उन्हें अचानक छत से अलीम के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। इससे उनकी नींद खुल गई। छत पर जाने लगे तो जीने का दरवाजा बाहर से बंद पाया। इसके बाद पड़ोसी अमा उल्ला उर्फ अमन के सहयोग से दूसरे के मकान से अपनी छत पर पहुंचे। वहां भी देखा कि कमरे के दरवाजे की कुंडी बाहर से लगी थी और अलीम अंदर जोर-जोर से चिल्ला रहा था। जैसे ही उन्होंने कमरे की कुंडी खोली तो देखा पूरे कमरे में आग लगी हुई थी और अलीम उसकी लपटों से घिरा था। इसके बाद तुरंत इस मामले की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई।

दमकल की गाड़ी के पहुंचने से पहले ही पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।हालांकि, तब तक मोहम्मद अलीम की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बीके अस्पताल भेज दिया। पुलिस मृतक के किशोर बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

नवीन नगर पुलिस चौकी के प्रभारी ने बताया कि आरोपी किशोर को जुवेनाइनल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा। इसके बाद उसे बाल सुधार गृह भेजा जा सकता है।

पड़ोसियों ने बताया- आवारा किस्म का है किशोर

पड़ोसियों ने बताया कि किशोर आवारा किस्म का है। स्कूल नहीं जाता था। पिता की जेब से पैसे भी चुरा लेता था। सोमवार रात भी उसने ऐसा ही किया था। ऐसे में रात के समय पिता ने उसे डांटा था और उसकी पिटाई की थी। पिता-पुत्र दोनों रात करीब 10 बजे खाना खाकर सो गए थे। रात करीब 2 बजे जब पिता अलीम गहरी नींद में थे। आरोप है कि किशोर ने उन पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी।

पड़ोसियों को देखते ही भाग निकला

मकान मालिक रियाजुद्दीन ने पुलिस को बताया कि अलीम अंदर से जोर-जोर से चिल्ला रहा था। वहीं उसका बेटा बाहर खड़ा था। जैसे ही पड़ोसी मौके पर पहुंचते, वह मकान से कूदकर फरार हो गया। आरोप है कि उसने ही ज्वलनशील पदार्थ डालकर अपने पिता की हत्या की है। उनकी मौत सुनिश्चित करने के लिए जीने और कमरे का दरवाजा लगा दिया।

घटना से स्थानीय लोग हैरान

स्थानीय लोगों ने बताया कि वह इस वारदात से हैरान हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मोहम्मद अलीम का नाबालिग बेटा गली में भी लड़ाई-झगड़ा आदि करता था। वह अक्सर उसे पढ़ाई के लिए कहते थे। अलीम धार्मिक कार्य में ज्यादा समय बिताते थे। साथ ही साप्ताहिक बाजार में मच्छरदानी आदि बेचने का काम करते थे।

अलीम पर पत्नी की हत्या का मुकदमा

जानकारी के अनुसार साल-2012 में मोहम्मद अलीम अपने परिवार के साथ दिल्ली के गोविंदपुरी में रहते थे। आधिकारिक सूत्रों की मानें तो गोविंदपुरी में साल-2012 में ही पत्नी पानी गर्म कर रही थी। झगड़े में गर्म पानी पत्नी पर गिर गया और वह करीब 60 फीसदी झुलस गई। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मोहम्मद अलीम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। हालांकि, यह साफ नहीं है कि उस मामले में अलीम को सजा मिली थी या मामला अभी विचाराधीन है। अलीम के पांच बच्चे हैं। तीन बेटी और एक बेटे की शादी हो चुकी है। ये सभी पिता से अलग रह रहे थे।

दो साल पहले इस तरह की दो घटनाएं हुई थीं

पल्ला के ओम इंक्लेव में 26 मई 2023 को मोबाइल फोन छोड़कर पढ़ाई करने के लिए कहने पर 19 वर्षीय एक भाई ने अपनी बड़ी बहन की हत्या कर दी थी। वारदात के दौरान दोनों के माता-पिता यूपी के गोरखपुर स्थित अपने गांव गए थे। इसी तरह 30 मई 2023 को मोबाइल फोन पर गेम खेलने नहीं देने से नाराज 15 वर्षीय बहन ने अपने 12 वर्षीय भाई की गला दबाकर हत्या कर दी। पूछताछ में उसने बताया कि पापा भी छोटे भाई से ही प्यार करते थे। इस घटना के बाद शहर के लोग आश्चर्यचकित हो गए थे।

इन बातों का ख्याल रखें

● व्यस्त समय के बावजूद बच्चों के लिए समय निकालें

● बच्चों को जरूरत के अनुसार ही इंटरनेट मीडिया देखने दें

● हो सके तो इंटरनेट मीडिया से बच्चों को दूर रखें

● बच्चों से बात करें, उनकी समस्या सुनें और उनका काउंसलिंग करें

● बच्चों को अच्छे-बुरे की बातें बताएं, उन्हें समझाएं

● फिजिकल फिटनेस के लिए बच्चों को खेलने-कूदने के लिए प्रोत्साहित करें

देखरेख का अभाव

मनोचिकित्सक डॉ. परमवीर सिंह ने बताया कि कई ऐसे माता-पिता हैं, जिनके पास बच्चों के लिए समय नहीं बचता। ऐसे में उनके उनके बच्चे इंटरनेट मीडिया से जुड़ रहे हैं। उनके दिमाग में सही-गलत सोचने की क्षमता खत्म हो जा रही है। किशोरावस्था में ही कई नशे के आदी हो रहे हैं। इससे भी बच्चों में उग्रता बढ़ रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें