Hindi Newsएनसीआर न्यूज़earthquake delhi noida gurugram faridabad Magnitude and center

Delhi Earthquake: दिल्ली में ही था भूकंप का केंद्र, इसलिए NCR में इतनी तेज कंपन; आवाज ने भी डराया

Delhi Earthquake: दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर तेज झटका महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता मध्यम दर्जे की थी।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 Feb 2025 06:45 AM
share Share
Follow Us on
Delhi Earthquake: दिल्ली में ही था भूकंप का केंद्र, इसलिए NCR में इतनी तेज कंपन; आवाज ने भी डराया

Delhi Earthquake: दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर तेज झटका महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता मध्यम दर्जे की थी, लेकिन केंद्र दिल्ली में ही होने की वजह से पूरे एनसीआर में तेज कंपन लोगों ने महसूस की। इसकी गहराई जमीन में 5 किलोमीटर नीचे थी। दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत पूरे इलाके में धरती इतनी तेज हिली कि लोग नींद से जाग उठे। तेज आवाज की वजह से भी लोग डर गए।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र नई दिल्ली इलाके में था। केंद्र धौला कुआं के पास दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज के बेहद नजदीक बताया जा रहा है, जोकि अरावली क्षेत्र का हिस्सा है। जमीन के सतह से महज पांच किलोमीटर नीचे यह हलचल हुई। केंद्र नई दिल्ली में होने की वजह से एनसीआर में तीव्रता बहुत अधिक थी। जमीन के नीचे प्लेटों की हलचल की वजह से तेज आवाज भी सुनाई दी। तेज कंपन और अजीब सी आवाज एक साथ महसूस किए जाने से लोग बेहद डर गए।

गनीमत है कि कहीं से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। नई दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में आवाज और कंपन इतनी तेज थी कि लोग नींद से जाग उठे। हाल के समय में जितने भी भूकंप के झटके दिल्ली एनसीआर में महसूस किए गए उसका केंद्र अफगानिस्तान, पाकिस्तान या नेपाल में होता था। लेकिन इस बार इसका केंद्र देश की राजधानी में नई दिल्ली इलाके में था।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक विक्रेता अनीश ने एएनआई से कहा, 'सब कुछ हिल रहा था। यह बहुत तेज था। ग्राहक चिल्लाने लगे थे।' गाजियाबाद के एक निवासी ने कहा, 'भूकंप के तेज़ झटके महसूस हुए... ऐसा कभी महसूस नहीं हुआ... पूरी इमारत हिल रही थी।' सोशल मीडिया पर भी लोग अपने अनुभव साझा करने लगो। तेज कंपन से अधिकतर लोगों की आंख खुल गई और घर से बाहर भागे। दिल्ली पुलिस ने एक्स पर लिखा, ‘किसी को मदद की जरूरत हो तो 112 पर कॉल करें।’

वैज्ञानिकों का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में अभी और भी झटके महसूस किए जा सकते हैं, जिसे आफ्टर शॉक कहा जाता है। इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। दिल्ली-एनसीआर सिसमिक जोन-4 में आता है। सिसमिक जोन 5 और 4 के इलाके भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील होते हैं।

ये भी पढ़ें:दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, आवाज संग हिली धरती; घरों से बाहर भागे लोग
अगला लेखऐप पर पढ़ें