Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi mlas to take oath on 24 february and cag report on to be tabled next day

दिल्ली में 24 फरवरी को शपथ लेंगे विधायक, अगले ही दिन विधानसभा में रखी जाएगी कैग रिपोर्ट

दिल्ली के नवनिर्वाचित विधायक 24 फरवरी को पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। अगले दिन आम आदमी पार्टी की सरकार के खर्च पर कैग रिपोर्ट पेश की जाएगी।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 22 Feb 2025 05:19 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में 24 फरवरी को शपथ लेंगे विधायक, अगले ही दिन विधानसभा में रखी जाएगी कैग रिपोर्ट

दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा। यह 26 फरवरी तक चलेगा। दिल्ली विधानसभा सत्र को लेकर शनिवार को जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। विधानसभा सत्र के पहले दिन 24 फरवरी को नवनिर्वाचित विधायक पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। इसके बाद अगले ही दिन आम आदमी पार्टी की सरकार के खर्च पर कैग रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर रखी जाएगी।

जारी नोट में बताया गया है कि एलजी के संबोधन के बाद भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक यानी कैग रिपोर्ट 25 फरवरी को सदन के पटल पर रखी जाएगी। इसमें आम आदमी पार्टी सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए कामकाज को लेकर रिपोर्ट होगी। सनद रहे भाजपा लगातार कैग रिपोर्ट को सदन के पटल पर रखने की मांग करती रही है।

दिल्ली विधानसभा बुलेटिन के अनुसार, सत्र के पहले दिन यानी 24 फरवरी को सुबह 11 बजे से नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण होगा। इसके बाद दोपहर 2 बजे अध्यक्ष का चुनाव होगा। 25 फरवरी को उपराज्यपाल सदन को संबोधित करेंगे। इसके बाद कैग रिपोर्ट पेश की जाएगी। 27 फरवरी को सुबह 11 बजे उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी और उसके बाद उपसभापति का चुनाव होगा।

ये भी पढ़ें:आशीष सूद ने संभाला दिल्ली के गृह मंत्री का चार्ज, बताईं अपनी प्राथमिकताएं
ये भी पढ़ें:आ रहा पश्चिमी विक्षोभ; दिल्ली में 2 दिन होगी बारिश, 30 की स्पीड से चलेंगी हवाएं
ये भी पढ़ें:कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा सड़कों पर उतरे, बताया CM ने दिया है कौन सा निर्देश

इस बीच मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता वाली भाजपा नीत दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी की जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। दिल्ली सरकार ने अधिकारियों को वायु गुणवत्ता पर एक्शन प्लान बनाने का निर्देश दिया है। साथ ही मोहल्ला क्लीनिकों पर रिपोर्ट मांगी है। यही नहीं सरकार ने पात्र लोगों को सब्सिडी वाली रसोई गैस उपलब्ध कराने की योजना पर भी चर्चा की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें