Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi mausam light rainfall today tomorrow with thunderstorm imd yellow alert fog weather forecast for 7 days

Delhi Weather: दिल्ली में आज और कल बारिश, कई इलाकों में कोहरा करेगा परेशान; अगले 7 दिनों का जानें हाल

Delhi Weather: कड़ाके की ठंड, शीतलहर और कोहरे की मार झेल रहे दिल्लीवालों को बीते तीन दिन से राहत मिल रही। तेज धूप निकलने से ठंड कम हो गई है और तापमान भी बढ़ा है। हालांकि बुधवार से मौसम करवट बदलने वाला है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 22 Jan 2025 07:00 AM
share Share
Follow Us on
Delhi Weather: दिल्ली में आज और कल बारिश, कई इलाकों में कोहरा करेगा परेशान; अगले 7 दिनों का जानें हाल

Delhi Weather: कड़ाके की ठंड, शीतलहर और कोहरे की मार झेल रहे दिल्लीवालों को बीते तीन दिन से राहत मिल रही। तेज धूप निकलने से ठंड कम हो गई है और तापमान भी बढ़ा है। हालांकि बुधवार से मौसम करवट बदलने वाला है। इसके साथ ही एक फिर ठंड का अहसास बढ़ेगा। मौसम विभाग ने राजधानी में आज हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। इसे लेकर विभाग ने बुधवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

कोहरा भी कर सकता है परेशान

राजधानी में मंगलवार को दिन भर धूप खिली रही। अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.7 डिग्री अधिक हैं। न्यूनतम 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, यह सामान्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस अधिक था। वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में अधिकांश स्थानों पर धुंध और मध्यम कोहरा छाया रहेगा, जबकि कुछ स्थानों पर घना कोहरा भी देखने को मिल सकता है। शाम या रात के दौरान हल्की बारिश हो सकती है।

पश्चिमी विक्षोभ का असर

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बुधवार को मौसम का मिजाज बदल जाएगा। सुबह कई इलाकों में धुंध और मध्यम कोहरा छाया रहेगा, कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की भी संभावना है। दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे। शाम या रात में गरज के साथ छींटे पड़ने और हल्की बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 22 डिग्री सेल्सियस और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। गुरुवार को भी बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें:दिनभर धूप से चढ़ा पारा, दिल्ली में दो दिन बारिश का अलर्ट; अगले 7 दिनों का हाल
ये भी पढ़ें:दिल्ली में कल और परसों बारिश की चेतावनी, इसके बाद कोहरे के साथ ठंड का डबल अटैक

अगले सात दिनों का हाल

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बुधवार और गुरुवार को गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इससे ठंड बढ़ सकती है और तापमान में गिरावट आएगी। शुक्रवार को आसमान में बादलों की आवाजाही रहेगी। फिर शनिवार से मंगलवार तक आसमान साफ रहेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें