Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi chunav voting rahul gandhi attack aap urge voters to cast their votes

साफ राजनीति की बात करने वालों ने दिल्ली में किया सबसे बड़ा घोटाला, राहुल गांधी का AAP पर निशाना; वोटर्स से की अपील

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। कई दिग्गज नेता वोट डाल चुके हैं। सभी ने मतदाताओं से लोकतंत्र के पर्व का हिस्सा बनने की अपील की है। इसी बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा।

Sneha Baluni नई दिल्ली। पीटीआईWed, 5 Feb 2025 11:25 AM
share Share
Follow Us on
साफ राजनीति की बात करने वालों ने दिल्ली में किया सबसे बड़ा घोटाला, राहुल गांधी का AAP पर निशाना; वोटर्स से की अपील

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। कई दिग्गज नेता वोट डाल चुके हैं। सभी ने मतदाताओं से लोकतंत्र के पर्व का हिस्सा बनने की अपील की है। इसी बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वोट देते समय यह याद रखना चाहिए दिल्ली के लोगों से स्वच्छ राजनीति की बात करते हुए किसने सबसे बड़ा घोटाला किया। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी को वोट देने से लोगों के अधिकार सुरक्षित होंगे, संविधान मजबूत होगा और दिल्ली फिर से प्रगति के पथ पर अग्रसर होगी। कांग्रेस नेता ने सुबह नई दिल्ली विधानसभा सीट में निर्माण भवन मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

राहुल ने एक्स पर लिखा, ‘दिल्ली के मेरे प्यारे भाइयों-बहनों। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आज वोट देने अवश्य जाएं। कांग्रेस को दिया आपका एक-एक वोट आपके अधिकारों की रक्षा करेगा, संविधान को मजबूत करेगा और दिल्ली को प्रगति के पथ पर फिर से मोड़ेगा। वोट देते समय याद रखें कि प्रदूषित हवा, गंदा पानी, टूटी सड़कों के लिए कौन ज़िम्मेदार है। स्वच्छ राजनीति करने की बात बोलकर दिल्ली का सबसे बड़ा घोटाला किसने किया।’

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। आम आदमी पार्टी (आप) अपने शासन रिकॉर्ड और कल्याणकारी योजनाओं के दम पर लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की उम्मीद कर रही है, जबकि भाजपा और कांग्रेस को फिर से सत्ता में वापसी की आस है। 699 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान चल रहा है। यह मुकाबला राजधानी के राजनीतिक परिदृश्य को नया रूप दे सकता है।

उन्हें चुनें जिन्होंने असल में काम किया है

ग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को दिल्ली के मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का आह्वान करते हुए कहा कि लोगों को उन्हें चुनना चाहिए जिन्होंने दिल्ली के लिए असल में काम किया है, ना कि झूठे वादे करके ठगा है। खरगे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मेरी दिल्ली की सम्मानित जनता से अपील है कि अपना कीमती वोट जरूर डालें। आपका एक वोट दिल्ली में बदलाव का प्रतीक साबित होगा।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें