Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Commandos, snipers and CCTV, 25 thousand soldiers will be deployed in the swearing in ceremony of Delhi CM

कमांडो, स्नाइपर्स और CCTV ; दिल्ली सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में तैनात होंगे 25 हजार जवान

  • सीएम पद की शपथ ग्रहण के चलते राजधानी दिल्ली के मध्य, उत्तर और नई दिल्ली इलाके में 25,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे।

Ratan Gupta पीटीआई, नई दिल्लीWed, 19 Feb 2025 06:08 PM
share Share
Follow Us on
कमांडो, स्नाइपर्स और CCTV ; दिल्ली सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में तैनात होंगे 25 हजार जवान

कल दिल्ली के रामलीला मैदान में नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह है। एक अधिकारी ने बताया कि इसके चलते शहर के मध्य, उत्तर और नई दिल्ली इलाके में 25,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। इस समारोह में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत भाजपा के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की संभावना है।

रामलीला मैदान के पास तैनात होंगे 5 हजार जवान

अधिकारी ने बताया कि 25,000 से अधिक पुलिस कर्मी और अर्धसैनिक बलों की 15 से अधिक कंपनियां कड़ी निगरानी रखेंगी। सुरक्षा के मद्देनजर रामलीला मैदान और उसके आसपास अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ 5,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। हमने 2,500 से अधिक रणनीतिक बिंदुओं की पहचान की है, जहां भारी तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में कौन बनेगा CM, पर्ची में किसका निकलेगा नाम; 3 की खूब चर्चा

शपथ के दौरान ये होगीं चुनौतियां

विशेष पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) रवींद्र यादव ने पीटीआई वीडियोज को बताया कि दिल्ली पुलिस पिछले दो दिनों से इस आयोजन की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल के आसपास यातायात और पार्किंग का प्रबंधन चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि वहां बड़ी संख्या में वाहनों के पहुंचने की संभावना है।

कार्यक्रम स्थल पर केवल अधिकृत लोग ही पहुंचेंगे

विशेष पुलिस आयुक्त यादव ने कहा कि दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने आज सुबह कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से तैयारियों की समीक्षा की। हमें पूरा विश्वास है कि हम कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न करा लेंगे। एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस अन्य सुरक्षा बलों के संपर्क में है। केवल अधिकृत लोगों को ही कार्यक्रम स्थल के पास जाने की अनुमति होगी। हमने यातायात योजना भी तैयार कर ली है।

कमांडो, स्नाइपर्स और सीसीटीव; क्या है योजना

पुलिस के अनुसार, कमांडो, त्वरित प्रतिक्रिया दल, पीसीआर वैन, एंटी-सैबोटेज चेक और स्वाट टीमों को रणनीतिक स्थानों पर तैनात किया जाएगा, जबकि स्नाइपर्स को पास की ऊंची इमारतों पर तैनात किया जाएगा। एआई-आधारित चेहरे की पहचान करने वाले सीसीटीवी कैमरों के ज़रिए हर गली-मोहल्ले पर नज़र रखी जाएगी। पुलिस ने कहा कि अन्य आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों के साथ-साथ गणमान्य व्यक्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई स्तरों पर बैरिकेड लगाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:दिल्ली फतह के बाद इन तीन राज्यों पर मोदी की नजर, मैराथन दौरे का पहला पड़ाव बिहार
ये भी पढ़ें:दिल्ली में आज रात होगी बारिश, कल भी पड़ेंगी बौछारें; 25 फरवरी तक का अपडेट
ये भी पढ़ें:आप भी सीएम रेस में हैं;मीडिया ने पूछा सवाल तो क्या बोले वीरेंद्र सचदेवा?
अगला लेखऐप पर पढ़ें