Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Virendra Sachdeva on asking about if he is in delhi cm race know what he said

आप भी सीएम रेस में हैं; मीडिया ने पूछा सवाल तो क्या बोले दिल्ली बीजेपी चीफ?

  • दिल्ली में आज शाम 7 बजे पता चल जाएगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा। रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ के रूप में दो पर्यवेक्षक बनाए गए हैं। दोनों के पास वो पर्ची है जिसमें सारा सस्पेंस छिपा हुआ है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 Feb 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
आप भी सीएम रेस में हैं; मीडिया ने पूछा सवाल तो क्या बोले दिल्ली बीजेपी चीफ?

दिल्ली में आज शाम 7 बजे पता चल जाएगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा। रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ के रूप में दो पर्यवेक्षक बनाए गए हैं। दोनों के पास वो पर्ची है जिसमें सारा सस्पेंस छिपा हुआ है। इस बीच दिल्ली बीजेपी चीफ से बातचीत में किसी ने पूछ लिया कि क्या आप भी दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने की रेस में आगे चल रहे हैं? इसपर सचदेवा ने कहा कि क्या आपको मेरा काम अच्छा नहीं लग रहा है। वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा हमारे दोनों पर्यवेक्षक आपको शाम 7 बजे मुख्यमंत्री का नाम बताएंगे।

दिल्ली बीजेपी चीफ मीडिया से बातचीत कर रहे ते, तभी किसी ने उनसे पूछा कि क्या सीएम की रेस में आपका भी नाम आगे चल रहा है। इसपर जवाब देते हुए दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आप बता दीजिए अगर आपको मेरा काम नहीं पसंद है। मैं अच्छा काम कर रहा हूं। उनसे मुख्यमंत्री के नाम पर सवाल पूछा गया जिसपर उन्होंने कहा कि नाम मुझे नहीं पता।

20 फरवरी के शपथग्रहण की तैयारियों को लेकर वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि आज शाम को 7 बजे का निमंत्रण है,हमारे दोनों पर्यवेक्षक की घोषणा हो चुकी है वो आएंगे और बात करेंगे फिर आपको मुख्यमंत्री का नाम बताएंगे। कल सुबह शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसमें पीएम मोदी, कुछ राज्य के मुख्यमंत्री और हमारे केंद्रीय नेतृत्व भी मौजूद होंगे। हमने सबको निमंत्रण दिया है। कल शपथग्रहण में ऑटो चालक,ड्राइवर और श्रमिक भी आपको दिखेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें