Hindi Newsएनसीआर न्यूज़bjp will not appoint any deputy cm in delhi list of ministers ready know about indication

दिल्ली में BJP नहीं बनाएगी कोई डिप्टी सीएम; मंत्रियों की लिस्ट तैयार, क्या संकेत?

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री को लेकर भाजपा के भीतर मंथन जारी है। क्या भाजपा राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों की तरह कोई उपमुख्यमंत्री चुनेगी। इस सवा?ल पर पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने क्या दिए संकेत?

Krishna Bihari Singh पीटीआई, नई दिल्लीThu, 13 Feb 2025 09:04 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में BJP नहीं बनाएगी कोई डिप्टी सीएम; मंत्रियों की लिस्ट तैयार, क्या संकेत?

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री को लेकर भाजपा के भीतर आंतरिक विचार-विमर्श चल रहा है। अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विदेश यात्रा से लौटने का इंतजार है। पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रधानमंत्री मोदी के विदेश से लौटने के बाद इस मसले पर अंतिम निर्णय लेने के लिए एक बैठक कर सकते हैं। इसके बाद विधायक दल की बैठक होगी जिसमें सीएम के नाम का खुलासा होगा। हालांकि, पार्टी ने संकेत दिए हैं कि मुख्यमंत्री का चुनाव विधायकों में से ही किया जाएगा।

दिल्ली में नहीं होगा कोई डिप्टी सीएम

इस बात के भी संकेत हैं कि पार्टी अन्य राज्यों की तरह दिल्ली में कोई डिप्टी सीएम नहीं बनाएगी। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व सीएम चेहरे के विकल्पों पर विचार कर रहा है। पीएम मोदी के लौटने के तुरंत बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि पीएम मोदी मौजूदा वक्त में फ्रांस और अमेरिका की अपनी चार दिवसीय यात्रा के तहत अमेरिका पहुंचे हैं।

विधायकों में से ही सीएम

यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों की तरह कोई उपमुख्यमंत्री चुनेगी। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि इसकी संभावना नहीं है। नए मुख्यमंत्री के विधायकों में से चुने जाने की संभावना है।

पिछली सरकार में सिसोदिया थे डिप्टी सीएम

बता दें कि पिछली आप सरकार में मनीष सिसोदिया कई वर्षों तक अरविंद केजरीवाल के डिप्टी रहे थे। इसके बाद उन्होंने कथित आबकारी घोटाले मामले में गिरफ्तारी के बाद इस्तीफा दे दिया था।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में CM समेत 7 विधायक बनेंगे मंत्री, किन्हें 'पावर' दे सकती है भाजपा
ये भी पढ़ें:दिल्ली की 30 से ज्यादा कॉलोनियों में 2 दिन पानी नहीं आएगा; किन इलाकों पर असर?
ये भी पढ़ें:दिल्ली में आयुष्मान योजना के लिए BJP का नया कदम, विजेंद्र गुप्ता का एलजी को लेटर
ये भी पढ़ें:10 साल बाद दिल्ली की जनता खरीद रही इनवर्टर?आतिशी के दावे पर BJP का नया वीडियो
ये भी पढ़ें:दिल्ली में भाजपा के आते ही ऐक्शन मोड में अधिकारी; ऐक्शन प्लान बनाने में जुटे

मंत्रियों की लिस्ट भी तैयार

सूत्रों का यह भी कहना है कि दिल्ली में भाजपा नए चेहरे को तय करने में सभी सामाजिक एवं राजनीतिक समीकरणों पर विचार कर रही है। पहली बार चुने गए विधायक से लेकर अनुभवी विधायकों के नामों पर मंथन चल रहा है। सूत्रों का यह भी कहना है कि कौन-कौन मंत्री बनाए जाएंगे इसकी सूची भी लगभग तैयार है। माना जा रहा है कि कैबिनेट में सभी वर्गों का प्रतिनिधत्व होगा।

(हिन्दुस्तान संवाददाता का इनुपट भी शामिल)

अगला लेखऐप पर पढ़ें