Hindi Newsएनसीआर न्यूज़bjp came with video on atishi claim of delhi people buying inverter after 10 years due to long power cuts

10 साल बाद दिल्ली की जनता खरीद रही इनवर्टर? आतिशी के दावे पर बीजेपी ले आई नया वीडियो

  • भारतीय जनता पार्टी ने आतिशी के 10 साल बाद इनवर्टर खरीदने वाले दावे पर एक वीडियो जारी किया है। भाजपा ने लिखा कि इन्हें समझ नहीं आ रहा है कि दिल्ली की जनता इनके झूठ की दुकान बंद कर चुकी है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 13 Feb 2025 04:34 PM
share Share
Follow Us on
10 साल बाद दिल्ली की जनता खरीद रही इनवर्टर? आतिशी के दावे पर बीजेपी ले आई नया वीडियो

दिल्ली की कार्यवाहक सीएम आतिशी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला। उनका दावा था कि 8 फरवरी के बाद से दिल्ली में कई घंटे बिजली गुल रहती है, जिस कारण लोगों को 10 साल बाद इनवर्टर खरीदने पड़ रहे हैं। अब उनके इस दावे पर दिल्ली बीजेपी ने एक वीडियो पोस्ट किया है। भारतीय जनता पार्टी ने आतिशी के दावे को झूठा बताते हुए 2022 में का एक वीडियो अटैच किया है। उस वीडियो में बताया गया कि 2022 में भी आम आदमी पार्टी की सरकार के रहते पावर कट लगते थे और लोग इनवर्टर खरीदते थे। बीजेपी ने लिखा कि इन्हें समझ नहीं आ रहा है कि दिल्ली की जनता इनके झूठ की दुकान बंद कर चुकी है।

आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा था?

दिल्ली की एक्टिंग सीएम आतिशी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि BJP ने तीन दिनों में ही दिल्ली को उत्तर प्रदेश बनाना शुरू कर दिया है और वहां की तरह लंबे-लंबे पावर कट लगाना शुरू कर दिए हैं। आतिशी ने आगे कहा कि BJP को सरकार चलानी नहीं आती है। कई इलाकों में पावर कट के चलते लोगों को 10 साल बाद इनवर्टर खरीदना पड़ रहा है। आतिशी ने आगे कहा कि तीन दिन के अंदर-अंदर दिल्ली का यह हाल हो गया।

बीजेपी बोली- झूठ बोलते हैं

भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई ने आतिशी के दावे पर एक वीडियो जारी किया। वीडियो में एक तरफ आतिशी का दावा था, तो दूसरी तरफ 2022 का एक चैनल का वीडियो जिसमें बताया जा रहा है कि 2022 में भी लंबे-लंबे पावर कट लगते थे, दिल्लीवाले तब भी इनवर्टर खरीदते थे। बीजेपी ने लिखा कि इन्हें अभी भी समझ में नहीं आ रहा है कि दिल्ली की जनता इनके झूठ की दुकान बंद कर चुकी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें