Hindi Newsएनसीआर न्यूज़asaduddin owaisi challenge arvind kejriwal to come in okhla

तुम पर लोग चप्पल बरसाएंगे; अरविंद केजरीवाल पर बहुत गरम हो गए ओवैसी

एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार रात ओखला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए 'आप' प्रमुख अरविंद केजरीवाल बेहद पर बेहद तीखे हमले किए।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 24 Jan 2025 09:36 AM
share Share
Follow Us on
तुम पर लोग चप्पल बरसाएंगे; अरविंद केजरीवाल पर बहुत गरम हो गए ओवैसी

दिल्ली विधानसभा चुनाव में दो सीटों पर लड़ रही ऑल इंडिया मजलिए-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार रात ओखला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल बेहद पर बेहद तीखे हमले किए। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को ओखला की गलियों में आने की चुनौती देते हुए यहां तक कह दिया कि उन पर लोग चप्पलें बरसाएंगे।

ओवैसी ओखला सीट से लड़ रहे दिल्ली के दंगे के आरोपी शिफा-उर-रहमान के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। उन्होंने इस दौरान ओखला की बदहाली के लिए केजरीवाल को खूब कोसा। उन्होंने कहा कि उन्होंने यहां की गलियों की बदहाली देखी है और अरविंद केजरीवाल को भी ऐसा करना चाहिए। ओवैसी ने कहा, ' यहां विकास क्यों नहीं हुआ। 10 साल से केजरीवाल मुख्यमंत्री है, सब जगह डिवेलपमेंट हो रहे हैं। आज गलियों में मैं पैदल चला तुम 10 मिनट चलकर दिखाओ। मुझ पर तो फूल बरसाए गए तुम पर चप्पलें बरसाएगी आवाम यहां की। इतने खड्डे यहां पर है, गंदगी है, ना सफाई का कोई इंतजाम है। 10 साल से बाजा बजा रहे हैं।'

ओवैसी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता लोगों को यह डर दिखा रहे हैं कि बीजेपी जीत जाएगी, लेकिन ओखला से लगातार अल्पसंख्यक उम्मीदवार ही जीतते रहे हैं और इस बार शिफा विजयी होंगे। ओवैसी ने कहा, 'ओखला की वोटर लिस्ट तुम्हारे मुंह पर फेंककर कह रहा हूं कि यहां से शिफा ही जीतेगा। तुम डराओ मत कि बीजेपी जीत जाएगी। मुझे मालूम है कि तुम्हारे मन में डर पैदा हो गया है। तुमको नजर आ रही है तुम्हारी नाकामी। लोग बोल रहे हैं और मैंने खुद देखा है। 5 साल पहले भी यहां आया था। ओखला में कोई विकास तरक्की नजर नहीं आती। केजरीवाल मैं तुझे चैलेंज कर रहा हूं सुबह 9 बजे आ जा। मैं भी आता हूं। तुमको एक आवाज सुनाई देगी, पानी ले लो। पहली मंजिल पर 25 रुपए दूसरी पर 30 रुपए। अरे मफलर कितना झूठ बोलेगा तू बिजली फ्री कर दिया, पानी फ्री कर दिया। मोदी जी भी कह रहे हैं कि फ्री लो। ये क्या अब्बा की जेब से दे रहे हैं।

ओवैसी ने सवाल उठाया कि केजरीवाल चुनाव लड़ सकता है तो शिफा क्यों नहीं लड़ सकता है। उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल को बेल हो सकती है तो हम शिफा को हम जेल में बिठाकर चुनाव जिताएंगे यह लोकतंत्र की जीत होगी। कानून इजाजत देता है, हमने अपने उम्मीदवारों को चुनाव में उतारा है। ओवैसी ने कहा कि मोदी और केजरीवाल दोनों आरएसएस से निकले हुए हैं। उन्होंने केजरीवाल पर भाजपा से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा, 'तुमको ईडी पकड़कर ले गई, तुम कौन सी चाय पीकर बेल मिली। तुम को कैसे बेल मिल जाती है छह महीने बाद, शिफा को क्यों नहीं मिलती। सिसोदिया-जैन को बेल मिल गई बताओ कहीं तुम कोई सेटिंग तो नहीं कर लिए।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें