Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Arvind Kejriwal demands immediate raid at Pravesh Vermas house in Delhi

प्रवेश वर्मा के घर तुरंत रेड हो; चुनाव आयोग जाकर अरविंद केजरीवाल की डिमांड

  • केजरीवाल ने कहा कि प्रवेश वर्मा सरेआम महिलाओं को 1100 रुपए बांटते हुए खुलेआम चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रवेश वर्मा नौकरियों का झांसा देकर वोट भी मांग रहे हैं।

Sourabh Jain हिन्दुस्तान टाइम्स, ब्रृजेश सिंह, नई दिल्लीThu, 9 Jan 2025 04:36 PM
share Share
Follow Us on
प्रवेश वर्मा के घर तुरंत रेड हो; चुनाव आयोग जाकर अरविंद केजरीवाल की डिमांड

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल गुरुवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, सांसद संजय सिंह और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ नई दिल्ली स्थित निर्वाचन आयोग के दफ्तर पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से मुलाकात करते हुए उन्हें एक चिट्ठी सौंपी। इस दौरान उन्होंने भाजपा नेता प्रवेश वर्मा के घर तुरंत छापा मारने की मांग की और दिल्ली की वोटर लिस्ट में मतदाताओं के नाम जोड़ने-हटाने को लेकर भाजपा पर हेरफेर करने का आरोप लगाया।

केजरीवाल ने कहा कि प्रवेश वर्मा सरेआम महिलाओं को 1100 रुपए बांटते हुए खुलेआम चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रवेश वर्मा नौकरियों का झांसा देकर वोट भी मांग रहे हैं। इसके बाद केजरीवाल ने प्रवेश वर्मा के घर तुरंत रेड करने की मांग चुनाव आयोग से की।

केजरीवाल ने लगाया नई दिल्ली सीट पर बड़े स्कैम का आरोप

चुनाव आयोग दफ्तर से निकलने के बाद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से की शिकायतों को लेकर कहा, ‘नई दिल्ली विधानसभा के अंदर 15 दिसंबर के बाद से 7 जनवरी तक 22 दिन में साढ़े 5 हजार वोट कटने के लिए आ गए हैं। टोटल वोट 1 लाख हैं नई दिल्ली विधानसभा में और 22 दिन में साढ़े 5 हजार मतलब साढे़ पांच प्रतिशत वोट कटने के लिए आ गए हैं। जाहिर तौर पर ये आवेदन गड़बड़ हैं। निचले अधिकारियों ने जब इन पर सुनवाई की और उन लोगों को बुलाया गया जिनके नाम से ये वोट काटने के आवेदन दिए गए थे, तो उन सभी लोगों ने कहा कि हमने आवेदन नहीं दिया था। इसका मतलब बहुत बड़े स्तर पर स्कैम चल रहा है।’

केजरीवाल बोले- नई दिल्ली सीट पर 18.5% वोटों की हेराफेरी

आगे उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा हमने कहा 15 दिसंबर से 8 जनवरी तक 13 हजार नए वोटर बनने के लिए आवेदन आए। 1 लाख वोटर की असेंबली है, छोटी सी विधानसभा है, उसमें 13 हजार नए लोग कहां से आ गए। पिछले 15 दिन में कहां से आ गए। जाहिर है ये यूपी और बिहार से लोगों को ला लाकर फर्जी वोट बनवा रहे हैं ये लोग। तो हमने उनसे कहा कि इस तरह इतने बड़े स्तर पर वोटों की हेराफेरी हो रही है। साढ़े 18 प्रतिशत वोट अगर किसी विधानसभा की इधर से उधर कर दी जाएगी तो ये चुनाव थोड़ी है, फिर तो केवल तमाशा है नाटक है।’

प्रवेश वर्मा बोले- केजरीवाल की जमानत जब्त हो जाएगी

केजरीवाल के आरोपों पर प्रवेश वर्मा ने कहा कि ‘दिल्ली की सारी देहात सीटें चाहे वहां जाट रहते हैं, गुज्जर रहते हैं या राजपूत, त्यागी, यादव सारी की सारी 36 बिरादरियों ने फैसला किया है कि दिल्ली देहात में कि आम आदमी पार्टी को एक भी सीट नहीं देनी है, साथ ही इनके नेताओं को भी घुसने नहीं देना है। अरविंद केजरीवाल को मैं चुनौती देता हूं कि दिल्ली देहात में जाकर देखिए, लोग आपको काला झंडा दिखाने को तैयार हैं। आपकी वहां पर लोग जमानत जब्त करने को तैयार हैं।'

आगे प्रवेश वर्मा ने कहा, ‘जब केजरीवाल को लग रहा है कि नई दिल्ली सीट हार जाएंगे, उनको सीट हारती हुई दिख रही है, तो आज वो मुझ पर ऐसे-ऐसे आरोप लगा रहे हैं कि मैं वोटर लिस्ट से नाम कटवा रहा हूं, मैं जॉब फेयर करवा रहा हूं, मैं लाड़ली योजना चला रहा हूं, अगर आपने 11 साल में कुछ एक काम भी किया होता तो आपको ये इस तरह चिल्लाने की जरूरत नहीं पड़ती। आप चुनाव लड़िए, शांति से लड़िए, बिना भेदभाव के, बिना हमें जातियों में बांटकर और उसके बाद में दिल्ली की जनता पर फैसला छोड़ दीजिए।’

अगला लेखऐप पर पढ़ें