Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Arvind Kejriwal Claim Congress Finish in New Delhi After Lokesh Bansal Join AAP

नई दिल्ली में कांग्रेस खत्म; वरिष्ठ नेता को AAP में शामिल कर अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा

  • Delhi Election 2025: कांग्रेस के लोकेश बंसल ने आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 21 Jan 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on
नई दिल्ली में कांग्रेस खत्म; वरिष्ठ नेता को AAP में शामिल कर अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए पार्टी के नेता लोकेश बंसल अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उन्हें पार्टी में शामिल कराने के बाद अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि नई दिल्ली में कांग्रेस खत्म हो गई है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, आज लोकेश बंसल अपनी पूरी टीम के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। यह नई दिल्ली में कांग्रेस के सर्वे सर्वा है। इनकी और इनके टीम के आप में आने से नई दिल्ली में कांग्रेस खत्म हो गई है। इन्होंने 22 साल कांग्रेस में काम किया है। उन्होंने कहा, लोकेश बंसल ने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी और कहा था कि अब कांग्रेस बीजेपी की गोद में जाकर बैठ गई है और बीजेपी के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी को हराने की लड़ाई लड़ रही है। लोकेश और उनकी पूरी टीम ने कहा, बीजेपी बहुत खतरनाक पार्टी है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, अब तक जितने भी नेता पार्टी में आते थे, कहते थे मुझे यह दे देना वो दे देना लेकिन इन्होंने कुछ नहीं मांगा। इन्होंने बस यही कहा कि मुझे पार्टी में देश की सेवा करने का मौका देते रहना।

बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 5 फरवरी को होनी और मतगणना 8 फरवरी को होगी। ऐसे में ‘आप’, बीजेपी और कांग्रेस सत्ता की चाभी हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंकती नजर आ रही है। कुछ समय पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सीलमपुर में चुनावी रैली की थी जिसमें बीजेपी के साथ-साथ अरविंद केजरीवाल को भी निशाने पर लिया था। उनकी उस रैली के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा था, आज राहुल गांधी जी दिल्ली आए। उन्होंने मुझे बहुत गालियां दीं। पर मैं उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।उनकी लड़ाई कांग्रेस बचाने की है, मेरी लड़ाई देश बचाने की है।

इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा था कि कि कांग्रेस आम आदमी पार्टी (आप) के वोट प्रतिशत में सेंध नहीं लगा पाएगी, क्योंकि लोग किसी भी कीमत पर भाजपा को सत्ता से बाहर रखना चाहते हैं। गोपाल राय ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए हैरानी जताई कि वह 2015 और 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में एक भी सीट नहीं जीतने के बाद इस बार सरकार बनाने तक कैसे पहुंचेगी।

राय ने कहा, ‘जहां तक कांग्रेस का सवाल है, वह दिल्ली में सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है। फिलहाल दिल्ली में उनके पास कोई विधायक नहीं है। वे महज 15 दिनों में सरकार कैसे बना सकते हैं?” बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र से ‘आप’ उम्मीदवार ने कहा, “ऐसा कहा जा रहा है कि कांग्रेस ‘आप’ के वोट काटेगी, जिससे भाजपा को जीतने में मदद मिल सकती है। हालांकि, लोग जानते हैं कि कांग्रेस को वोट देने से मतों का बंटवारा ही होगा और चूंकि दिल्लीवासी भाजपा को नहीं चाहते, इसलिए वे कांग्रेस को भी वोट नहीं देंगे।”

भाषा से इनपुट

अगला लेखऐप पर पढ़ें