Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Arvind Kejriwal Big Allegation BJP Distributing Cash Gold Chain Shoes under Police protection for Delhi Election

खुलेआम बांटे जा रहे पैसे-सोने की चेन, दिल्ली पुलिस खुद लगवा रही लाइन; अरविंद केजरीवाल का दावा

तो भ

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 24 Jan 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on
खुलेआम बांटे जा रहे पैसे-सोने की चेन, दिल्ली पुलिस खुद लगवा रही लाइन; अरविंद केजरीवाल का दावा

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर बीजेपी पर लोगों में पैसे और जूते-साड़ी जैसे सामान बांटने का आरोप लगाया है। इसी के साथ यह भी दावा किया है कि यह सब कुछ दिल्ली पुलिस के संरक्षण में हो रहा है। उन्होंने कहा, दिल्ली में चुनाव से डेढ़ महीने पहले से पैसे बंटने शुरू हो गए हैं। खुलेआम पैसे और सामान बांटा जा रहा है। यह काम पुलिस के संरक्षण में हो रहा है। पुलिस लाइन गलवा रही है और वोटर कार्ड चेक कर रही है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, लोगों में चादर, जूते, जैकेट राशन, और सोने की चेन बंट रही है। ये देश के लिए बेहद खतरनाक है। उन्होंने कहा, गाली गलौज पार्टी के लोग जो दें वो रख लेना मगर वोट मत बिकने देना। दिल्ली में गाली गलौज पार्टी के नेता सरेआम लोगों में पैसे, साड़ी, कंबल, जूते और सोने की चेन बांट रहे हैं। यह सब गैरकानूनी काम दिल्ली पुलिस के संरक्षण और निगरानी में हो रहा है।मेरी दिल्ली की जनता से अपील है कि आप इनके द्वारा दिए जाने वाला सामान रख लेना लेकिन अपना वोट मत बिकने देना।

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने हमें वोट देने का अधिकार दिलाया है। अब अपने जनतंत्र और संविधान को बचाने की जिम्मेदारी हमारी है। अगर आपने अपना वोट बेच दिया तो आपके लिए कोई स्कूल, अस्पताल और सड़कें नहीं बनाएगा। मैं आप लोगों के लिए भगवान से प्रार्थना करूंगा कि उन्होंने जो आपको झूठी कसम खिलाई है, वह आपको ना लगे।

उन्होंने कहा, आप लोग इन गुंडों से मत डरना। आप अपनी मर्जी से वोट करना। अगर आपने इन पैसों के लिए देश और लोकतंत्र को बेच दिया तो आपको भगवान माफ़ नहीं करेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें