Hindi Newsएनसीआर न्यूज़anti corruption bureau can take legal action against Kejriwal Sanjay singh and mukesh Ahlawat in mlas poaching case

विधायकों को 15 करोड़ वाले दावे पर बुरे फंसे, केजरीवाल,संजय सिंह के खिलाफ ACB लेगी लीगल ऐक्शन

  • एंटी करप्शन ब्यूरो ने अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और मुकेश अहलावत से जवाब मांगा है। तीनों ने आम आदमी पार्टी के विधायकों के खरीद फरोख्त का दावा किया था। कहा था कि उन्हें 15-15 करोड़ ऑफर किए गए हैं।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 11 Feb 2025 12:52 PM
share Share
Follow Us on
विधायकों को 15 करोड़ वाले दावे पर बुरे फंसे, केजरीवाल,संजय सिंह के खिलाफ ACB लेगी लीगल ऐक्शन

दिल्ली चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी को एक और झटका लगने वाला है। अरविंद केजरीवाल, मुकेश अहलावत और संजय सिंह के आप विधायकों को 15-15 करोड़ वाले ऑफर पर अब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यानी एसीबी कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। सूत्रों की मानें तो एसीबी ने तीनों से विधायकों के खरीद फरोख्त वाले दावे पर जवाब मांगा था। अगर एंटी करप्शन ब्यूरो को जवाब नहीं मिलता है तो वह आगे की कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस की सहायता ले सकती है।

एसीबी ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को भी नोटिस जारी कर आप विधायकों को रिश्वत देने के आरोपों पर पूछताछ के लिए उपस्थित होने का अनुरोध किया है। नोटिस को एसीबी ने गंभीर मानते हुएआप के 16 विधायकों की ओर से कथित रूप से रिश्वत की पेशकश,विधायकों द्वारा पोस्ट किए गए ट्वीट्स का विवरण और कथित रिश्वत की पेशकश के पीछे के व्यक्तियों की पहचान के बारे में जानकारी मांगी है

केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि भाजपा ने आप के प्रत्येक विधायक को दलबदल के लिए लुभाने के लिए 15 करोड़ रुपये की पेशकश की थी। भाजपा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। ये आरोप दिल्ली विधानसभा चुनाव में 6 फरवरी की मतगणना से ठीक दो दिन पहले लगाए गए थे, जिससे परिणामों से पहले विवाद खड़ा हो गया था। केजरीवाल ने दावा किया था कि भाजपा आप उम्मीदवारों को पर्याप्त राशि की पेशकश करके उनकी पार्टी को तोड़ने का प्रयास कर रही है।

संजय सिंह ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात का दावा किया था कि आप के 7 विधायकों को फोन कॉल आ रहे हैं। उन्हें मंत्री बनाने और भाजपा ज्वाइन करने के लिए 15 करोड़ रूपये दिए जा रहे हैं। वहीं मुकेश अहलावत ने भी ऐसे ही ऑफर की बात कही थी और कहा कि मैं हमेशा आम आदमी पार्टी में ही रहूंगा। मैं मर जाऊंगा, कट जाऊंगा लेकिन कभी अरविंद केजरीवाल जी का साथ नहीं छोडूंगा। मुझे इस नंबर से फोन आया। उसने बोला कि उनकी सरकार बन रही है,मंत्री बना देंगे और 15 करोड़ भी देंगे। आप छोड़ के आ जाओ। मैं इनको कहना चाहता हूं कि जो इज्जत केजरीवाल जी ने और आप पार्टी ने मुझे दी है,मैं मरते दम तक अपने पार्टी को नहीं छोड़ूंगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें