Hindi Newsएनसीआर न्यूज़aimim may give ticket to shahrukh pathan accused of delhi riots

दिल्ली दंगों के पोस्टर बॉय शाहरुख पठान को भी टिकट दे सकती है ओवैसी की पार्टी

ताहिर हुसैन के बाद दिल्ली दंगों के एक और आरोपी शाहरुख पठान को भी चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने इसके संकेत दिए हैं।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 25 Dec 2024 01:10 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली दंगों के पोस्टर बॉय शाहरुख पठान को भी टिकट दे सकती है ओवैसी की पार्टी

ताहिर हुसैन के बाद दिल्ली दंगों के एक और आरोपी शाहरुख पठान को भी चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने पुष्टि तो नहीं की है, लेकिन संकेत जरूर दिए हैं। चर्चा है कि शाहरुख पठान को सीलमपुर सीट से उतारा जा सकता है। दिल्ली में फरवरी में चुनाव हो सकते हैं और ओवैसी की पार्टी करीब 10 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।

इस चर्चा की शुरुआत तब हुई जब एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई ने दिल्ली दंगों के पोस्टर बॉय बन चुके शाहरुख पठान के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की। दिल्ली दंगों के दौरान वह हथियार लहराते हुए दिखा था। उसने एक पुलिसकर्मी पर पिस्टल तान दी थी। शाहरुख इस समय जेल में बंद है। शाहरुख से पहले ओवैसी की पार्टी दंगों के एक और बड़े आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दे चुकी है।

दो दिन पहले जमई ने एक्स पर पठान की मां से मुलाकात की तस्वीर साझा की। उन्होंने लिखा, 'पिछले दिनों जेल में बंद शाहरुख पठान के घर पर उनकी मां से मेरी मुलाकात हुई। दिल्ली मजलिस (AIMIM) का एक डेलिगेशन उनके परिवार से मुलाकात करके उनके हालात और कानूनी सहायता के सिलसिले में बातचीत की है। दिल्ली में इंसाफ की मुहीम में हमारा यह छोटा सा कदम कई परिवारों को हौसला देगा, जिनके बच्चे बिना ट्रायल के सालों से जेल में बंद है। सुप्रीम कोर्ट के अनुसार जमानत उन कैदियों का अधिकार है जिनके मामले लंबित हैं। उनकी मां का कहना है कि अरविंद केजरीवाल के इशारे पर ही उनके बेटे पर केस दर्ज किया गया और यह बात वह भूल नहीं सकेंगे।'

जमई ने कुछ मीडिया चैनल्स से बातचीत में कहा कि टिकट को लेकर अंतिम फैसला हाईकमान करता है। प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर मेरी जो जिम्मेदारी थी वह पूरी की है। शाहरुख को टिकट मिलने की चर्चा को खारिज किए बिना उन्होंने कहा कि अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन सीलमपुर से एक मजबूत उम्मीदवार की आवश्यकता है, क्योंकि आप और कांग्रेस के नेता पाला बदल चुके हैं। एमआईएम जिनको भी सीलमपुर से टिकट देगी वह मजबूत उम्मीदवार को देगी।

इससे पहले

अगला लेखऐप पर पढ़ें