Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi assembly election aap reacts on bjp sankalp patra

मजाक क्यों करते हो; BJP के संकल्प पत्र पर AAP ने कहा- झूठ तो कायदे का बोल लो

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र के तीसरे पार्ट को जारी किया। इस संकल्प पत्र पर आप की प्रतिक्रिया सामने आई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि ये दिल्ली के लोगों के साथ मजाक है। बीजेपी के पास दिल्ली के लोगों के लिए कोई प्लान नहीं है।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 25 Jan 2025 05:39 PM
share Share
Follow Us on
मजाक क्यों करते हो; BJP के संकल्प पत्र पर AAP ने कहा-  झूठ तो कायदे का बोल लो

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र के तीसरे पार्ट को जारी किया। इसे जारी करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कई वादे किए। इस संकल्प पत्र पर आप की प्रतिक्रिया सामने आई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि ये दिल्ली के लोगों के साथ मजाक है।

आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी ने आज अपना एक और जुमला पत्र जारी किया, जिसको वो संकल्प पत्र कहते हैं। सिसोदिया ने कहा कि इस जुमला पत्र में जिस तरह की भाषा और मुद्दों का इस्तेमाल किया गया है, उससे लगता है कि बीजेपी अंदर ही अंदर स्वीकार कर चुकी है कि वह दिल्ली में चुनाव हार रही है। उनकी कोई सरकार नहीं बन रही है। वर्ना आज अमित शाह जी दिल्ली के लोगों के लिए कोई विजन पेश करते। बताते कि क्या करेगी भारतीय जनता पार्टी। क्या करेगी केंद्र सरकार। दूसरे राज्यों में उन्होंने क्या किया। उसमें से दिल्ली में वो क्या करेगी। इस बारे में अमित शाह जी ने कोई बात नहीं की। अमित शाह जी ने कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार बनी तो 50000 नौकरियां देंगे।

सिसोदिया ने कहा, ''अमित शाह जी ये दिल्ली के लोगों के साथ मजाक क्यों करतो हो। दिल्ली में 2.5 करोड़ लोग हैं और आप कह रहे को 50 हजार नौकरियां देंगे। बाकी लोग कहां जाएंगे। बाकी लोग क्या करेंगे। इसका मतलब है कि सरकार बनने के बाद भी आपके पास कोई प्लान नहीं है।'' सिसोदिया ने कहा कि जिन केजरीवाल जी को आप भर भर के गालियां देते हो, उन केजरीवाल जी के पास प्लान है। कहा कि कोविड की मार से उबरने के लिए केजरीवाल ने 12 लाख नौकरियां क्रिएट किए थे। लाखों नौकरियों की जरूरत है और आप कह रहे हो कि 50 हजार नौकरियां देंगे। क्यों अमित शाह जी आप दिल्ली के लोगों का मजाक उड़ा रहे हो। आप मान रहे हो कि सरकार नहीं बन रही आपकी। आप मान रहे हो कि दिल्ली में बीजेपी हार रही है। आपको पता है कि कोई भी झूठ बोलना है प्रेस कांफ्रेस में तो झूठ तो कायदे की बोल लो।

सिसोदिया ने कहा कि अमित शाह जी बोले कि दुकानों की सीलिंग खुलवाएंगे। आप नेता ने पूछा कि दुकानों की सीलिंग पिछले 20 साल से करवा कौन रहा है। गरीब दुकानदारों की रोजी-रोटी छीनकर कौन बैठा है। बीजेपी के नेताओं ने खड़े होकर दुकानों की सीलिंग करवाई है और जब आम आदमी पार्टी के नेता विरोध करते थे तो उनकी सुनते नहीं थे। जब नगर निगम में आप की सरकार तो वह दुकानों की सीलिंग खुलवाने की कोशिश की, लेकिन बीजेपी के नेताओं ने ऐसा नहीं करने दिया।

ये भी पढ़ें:AAP का नया पोस्टर, राहुल गांधी को भी बताया भ्रष्ट; लिखा- केजरीवाल नहीं बख्शेंगे
ये भी पढ़ें:AAP को इंडिया गठबंधन में रखना मजबूरी थी, कांग्रेस ने केजरीवाल पर बोला हमला

वकीलों को बीमा कवर देने के वादे पर सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल ने पहले से ही वकीलों को बीमा कवर दे रखा है। दिल्ली के वकील केजरीवाल से खुश हैं। ई-बसें लाने के वादे पर कहा कि दिल्ली में पहले से ही देश कि किसी भी शहर से सबसे ज्यादा ई-बसें हैं। आप नेता ने कहा कि बीजेपी समझ चुकी है कि वह चुनाव हार रही है। वह केजरीवाल जी के किए गए कामों और वादों को कॉपी कर महज औपचारिकता के लिए अपना जुमला पत्र जारी कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें