Hindi Newsएनसीआर न्यूज़9 percent voters of delhi Disloyal in this election says aap leader saurabh bhardwaj

AAP की हार पर सौरभ भारद्वाज ने किसे बताया दिल्ली की 'बेवफा सोनम गुप्ता'

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की हार के बाद पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के 9 पर्सेंट वोटर्स को 'बेवफा' बताते हुए उन्हें अपनी हार के लिए जिम्मेदार बताया है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 Feb 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on
AAP की हार पर सौरभ भारद्वाज ने किसे बताया दिल्ली की 'बेवफा सोनम गुप्ता'

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की हार के बाद पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के 9 पर्सेंट वोटर्स को 'बेवफा' बताते हुए उन्हें अपनी हार के लिए जिम्मेदार बताया है। भारद्वाज ने अपनी बात समझाने के लिए वायरल मीम 'सोनम गुप्ता वेवफा है' का भी जिक्र किया। पूर्व मंत्री ने कहा कि 18 पर्सेंट वोटर दिल्ली में ऐसे हैं जो लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट करते थे और विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का साथ देते थे, लेकिन इस बार 9 पर्सेंट वोटर भाजपा के पास ही रुक गए।

यूट्यूब पर दिल्ली चुनाव के नतीजों का विश्लेषण करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में 32-33 फीसदी ऐसे वोटर्स हैं जो हर हाल में भाजपा के साथ रहते हैं। उन्होंने कहा कि इन वोटर्स को किसी मुद्दे से फर्क नहीं पड़ता और 'आप' की प्रचंड लहर में भी उन्होंने भाजपा को ही वोट किया। सौरभ भारद्वाज ने याद किया कि 2015 में जब 'आप' की आंधी चल रही थी और 67 सीटों पर जीत हासिल की तब भी करीब 32 फीसदी वोट भाजपा को मिला। भारद्वाज ने कहा, 'भाजपा का दिल्ली में 32-33 पर्सेंट ऐसा वोट है जिसको कोई फर्क नहीं पड़ता जनलोकपाल आंदोलन हो रहा है, आप की आंधी चल रही हो या कुछ भी हो रहा हो। वो वोटर बेस भाजपा को हमेशा मिलता रहा है।'

ये भी पढ़ें:दिल्ली की हार के बाद केजरीवाल के लिए गुजरात से आई खुशखबरी

लोकसभा में भाजपा की सातों सीटों पर जीत और विधानसभा में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत के 2014, 2015, 2019 और 2020 के ट्रेंड का जिक्र करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'यह पैटर्न बहुत साफ था कि करीब 18 पर्सेंट वोटर ऐसा है जो लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट देता है और विधानसभा चुनाव में आप को वोट देता है। लेकिन इस बार यह पैटर्न फॉलो नहीं हुआ। इस बार 9 पर्सेंट वोट तो आप की तरफ आया मगर 9 पर्सेंट वोट भाजपा के पास रह गया। ये वो 9 पर्सेंट वोट है जिसका इंतजार आम आदमी पार्टी को था, कहा जा सकता है कि यह 9 पर्सेंट वोट है जो बेवफा निकला। मुझे याद है नोट पर लिखा जाता था सोनम गुप्ता बेवफा है। आज अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी कह सकते हैं कि वो 9 पर्सेंट वोट बेवफा है।'

भारद्वाज ने इस बात का भरोसा जताया कि यह 9 पर्सेंट वोटर फिर लौटकर उनकी पार्टी की ओर आएगा। उन्होंने कहा, 'मैं भाजपा के मित्रों को बताना चाहता हूं कि वे इस बात से खुश ना हो कि जो 18 पर्सेंट वोटर जो उनका भी है और हमारा भी, उसमें से 9 पर्सेंट लौटकर नहीं आया, यह हमेशा नहीं होगा। आज नहीं तो कल वह वोटर आम आदमी पार्टी के पास आएगा।' भाजपा और आप के बीच 2 पर्सेंट वोट शेयर के फासले का जिक्र करते हुए सौरभ ने कहा कि भाजपा को 48 सीटें मिलीं और उन्हें 22 ही। भारद्वाज ने कहा, 'फिलहाल कहा जा सकता है कि सोनम गुप्ता बेवफा है और 9 पर्सेंट वोटर इस बार बेवफा निकला।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें