Hindi Newsदेश न्यूज़When judge pronounced life imprisonment in murder case culprit got angry and hit with slipper advocate thrashes

मर्डर केस में जज ने सुनाई उम्रकैद तो भड़क गया मुजरिम, दे मारी चप्पल... फिर क्या हुआ?

गुरुवार को जैसे ही दोषी करार दिया गया शख्स दूसरे मामले में कोर्ट में पेश हुआ, उसने जज को देखते ही उस पर चप्पल फेंक मारी। इसके बाद वहां मौजूद वकीलों ने उसकी पिटाई कर दी।

Pramod Praveen भाषा, हैदराबादThu, 13 Feb 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on
मर्डर केस में जज ने सुनाई उम्रकैद तो भड़क गया मुजरिम, दे मारी चप्पल... फिर क्या हुआ?

तेलंगाना के हैदराबाद में मर्डर से जुड़े एक मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने से गुस्साए मुजरिम ने बृहस्पतिवार को कोर्ट रूम में ही एक महिला जज पर कथित रूप से चप्पल दे मारी। पुलिस ने यह जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई, जब आरोपी को हत्या के एक अन्य मामले की सुनवाई के लिए अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (एडीजे) की अदालत के समक्ष पेश किया गया था। पुलिस के मुताबिक, हालांकि चप्पल न्यायाधीश को नहीं लगी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “अदालत ने 11 फरवरी को हत्या के प्रयास के एक मामले में दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उसी व्यक्ति को बृहस्पतिवार को हत्या के एक अन्य मामले में उसी अदालत में पेश किया गया था।” गुरुवार को जैसे ही दोषी करार दिया गया शख्स दूसरे मामले में कोर्ट में पेश हुआ, उसने जज को देखते ही उस पर चप्पल फेंक मारी। इसके बाद वहां मौजूद वकीलों ने उसकी पिटाई कर दी।

ये भी पढ़ें:आजम और अब्दुल्ला को SC से राहत, जमानत के बाद भी जेल में ही रहेंगे पिता-पुत्र
ये भी पढ़ें:सपा विधायक नाहिद हसन को कोर्ट ने सुनाई 100 रुपये के अर्थदंड की सजा, जानें वजह
ये भी पढ़ें:फुटपाथ सोने के लिए नहीं, लेकिन..;कोर्ट ने कुचलकर जान लेने वाले शख्स को सुनाई सजा
ये भी पढ़ें:हिंदू विवाह अधिनियम के तहत शादी अमान्य होने पर भी मिल सकता है गुजारा भत्ता: SC

रंगारेड्डी जिला न्यायालय बार एसोसिएशन ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। वकीलों ने अदालत परिसर में दोषी को पकड़कर कथित तौर पर पीटा। जिला न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वाई कोंडल रेड्डी ने कहा कि आजीवन कारावास की सजा पाने वाला दोषी न्यायाधीश से नाराज था और उसने चप्पल फेंक दी।

रेड्डी ने न्यायाधीश पर ‘हमला’ करने वाले आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है। उन्होंने कहा, “न्यायाधीश पर हमले की कड़ी निंदा करते हुए हमने शुक्रवार को अदालती कार्यवाही का बहिष्कार करने का आह्वान किया है।” हैदराबाद पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें