Hindi Newsदेश न्यूज़PM Modi Donald Trump meeting schedule Know information in one click

मोदी-ट्रंप की मुलाकात पर रहेगी दुनियाभर की नजर, क्या होगा शेड्यूल; एक क्लिक में जानें जानकारी

  • पीएम मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बहुप्रतीक्षित मुलाकात 13 फरवरी को वॉशिंगटन में होने जा रही है। इस हाई-प्रोफाइल बैठक पर दुनिया भर की नजरें टिकी हुई हैं।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 10:51 AM
share Share
Follow Us on
मोदी-ट्रंप की मुलाकात पर रहेगी दुनियाभर की नजर, क्या होगा शेड्यूल; एक क्लिक में जानें जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बहुप्रतीक्षित मुलाकात 13 फरवरी को वॉशिंगटन में होने जा रही है। इस हाई-प्रोफाइल बैठक पर दुनिया भर की नजरें टिकी हुई हैं, क्योंकि यह पीएम मोदी की दूसरी बार राष्ट्रपति बने ट्रंप के साथ पहली द्विपक्षीय बैठक होगी। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी 12 फरवरी की शाम को वॉशिंगटन पहुंचेंगे। इसके बाद अगले दिन 13 फरवरी को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उनकी अहम बैठक होगी। हालांकि, बैठक के सटीक समय को लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

कहां देख सकते हैं लाइव?

यह ऐतिहासिक बैठक पीएम मोदी और भारतीय विदेश मंत्रालय के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव प्रसारित होगी। इसके अलावा, कई प्रमुख टेलीविजन समाचार चैनल भी इस बैठक का व्यापक कवरेज देंगे। वहीं, व्हाइट हाउस के आधिकारिक पोर्टल पर भी इसके प्रसारण की संभावना जताई जा रही है।

मजबूत होंगे भारत-अमेरिका रिश्तें

डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। इसके बाद पीएम मोदी और ट्रंप की पहली बातचीत 27 जनवरी को हुई, जिसमें दोनों नेताओं ने आपसी विश्वास और रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर जोर दिया। बातचीत में व्यापार, ऊर्जा और रक्षा सहयोग जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा कि भारत और अमेरिका इस यात्रा के कार्यक्रम को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरे का मकसद दोनों देशों के बीच व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और गहराई देना है। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने पिछली बार 2017 में अमेरिका की यात्रा की थी, जबकि राष्ट्रपति ट्रंप ने फरवरी 2020 में भारत का दौरा किया था। दोनों नेताओं ने हाल ही में दो बार फोन पर बातचीत की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें