Hindi Newsदेश न्यूज़Omar Abdullah joined PM Modi obesity campaign brought along Supriya Sule and 10 others

PM मोदी की मुहिम से जुड़े उमर अब्दुल्ला, सुप्रिया सुले समेत 10 और लोगों को लाए साथ

  • उमर अब्दुल्ला ने लिखा, ‘मैं पीएम मोदी की ओर से मोटापे के खिलाफ शुरू किए गए अभियान से जुड़कर खुश हूं। मोटापे के कारण हृदय रोग, टाइप 2 मधुमेह, पक्षाघात और सांस लेने की समस्या जैसी जीवनशैली से जुड़ी कई स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 12:09 PM
share Share
Follow Us on
PM मोदी की मुहिम से जुड़े उमर अब्दुल्ला, सुप्रिया सुले समेत 10 और लोगों को लाए साथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मोटापे के खिलाफ शुरू किए गए अभियान से जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी जुड़ गए हैं। इतना ही नहीं, वह अपने साथ 10 और लोगों को लेकर आए भी हैं। अब्दुल्ला ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘मैं पीएम मोदी की ओर से मोटापे के खिलाफ शुरू किए गए अभियान से जुड़कर बहुत खुश हूं। मोटापे के कारण हृदय रोग, टाइप 2 मधुमेह, पक्षाघात और सांस लेने की समस्या जैसी जीवनशैली से जुड़ी कई स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं। साथ ही चिंता और अवसाद जैसी मानसिक स्वास्थ्य स्थितियां भी पैदा होती हैं। आज मैं मोटापे के खिलाफ प्रधानमंत्री के अभियान में शामिल होने के लिए इन 10 लोगों को नामित कर रहा हूं। उनसे इस लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए 10-10 और लोगों को नामित करने का अनुरोध कर रहा हूं।’

ये भी पढ़ें:दो दशक पहले MP में निवेश करने से डरते थे पर अब;PM मोदी का कांग्रेस पर हमला
ये भी पढ़ें:ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में लेट क्यों आए PM मोदी? स्पीच में खुद बताई देरी की वजह

उमर अब्दुल्ला की ओर से नामित लोगों में बायोकॉन की प्रबंध निदेशक किरण मजूमदार शॉ, उद्योगपति सज्जन जिंदल, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान, सांसद सुप्रिया सुले और पूर्व वुशु खिलाड़ी कुलदीप हांडू शामिल हैं। मोटापे के खिलाफ जंग की जोरदार वकालत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने यह अभियान चलाया है। उन्होंने रविवार को प्रसारित अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में लोगों से भोजन में कम तेल का उपयोग करने और 10 प्रतिशत तेल का सेवन कम करने की चुनौती 10 अन्य लोगों को सौंपने का आग्रह किया था।

पीएम मोदी ने निरहुआ समेत इन 10 लोगों को जोड़ा

पीएम मोदी ने मोटापे के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए सीएम उमर अब्दुल्ला, उद्योगपति आनंद महिंद्रा और अभिनेता मोहनलाल सहित विभिन्न क्षेत्रों के 10 लोगों को नामित किया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, ‘मैं मोटापे के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने और भोजन में तेल की खपत को कम करने के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए कुछ लोगों को नामित करना चाहूंगा। मैं उनसे यह भी अनुरोध करता हूं कि वे भी आगे ऐसे 10 और लोगों को नामित करें ताकि हमारा आंदोलन बड़ा हो सके।’ मोदी ने जिन अन्य हस्तियों को नामित किया है उनमें भोजपुरी गायक- अभिनेता निरहुआ, निशानेबाज मनु भाकर, भारोत्तोलक मीराबाई चानू, इंफोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणि, अभिनेता आर माधवन, गायिका श्रेया घोषाल और सामाजिक कार्यकर्ता व सांसद सुधा मूर्ति के नाम शामिल हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें