Hindi Newsदेश न्यूज़new delhi railway station stampede Asaduddin Owaisi says BJP is trying to hide what happened

‘छिपाने की कोशिश कर रही भाजपा, 2 काम करे सरकार’; नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर औवैसी

  • कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी सरकार मौतों के बारे में सच्चाई छिपाने का प्रयास कर रही है। यह बेहद शर्मनाक और निंदनीय है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 Feb 2025 11:14 AM
share Share
Follow Us on
‘छिपाने की कोशिश कर रही भाजपा, 2 काम करे सरकार’; नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर औवैसी

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में हुई मौतों को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस त्रासदी की न्यायिक निगरानी में विशेष जांच दल (SIT) से स्वतंत्र जांच कराए जाने की मांग की। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हैं। प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 15 पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में सवार होने के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई। हैदराबाद से लोकसभा सदस्य ओवैसी ने भारतीय रेलवे की विफलताओं की स्वतंत्र जांच कराए जाने की भी मांग की।

ये भी पढ़ें:नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर आया लालू का रिएक्शन, कुंभ पर विवादित बयान दिया
ये भी पढ़ें:अब हम क्या करेंगे; भगदड़ में बेटी खोने वाले पिता ने पुलिस की देरी पर उठाए सवाल
ये भी पढ़ें:नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ में मरे अधिकतर लोग बिहार के, 18 लाशों की पहचान

असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। यह ऐसी त्रासदी है जिसे रोका जा सकता था।’ उन्होंने कहा कि जो कुछ हुआ, भाजपा सरकार उसे छिपाने की कोशिश कर रही है। इसके बजाय दो कदम उठाने चाहिए। पहला त्रासदी की जांच के लिए एक स्वतंत्र, न्यायिक निगरानी वाली एसआईटी गठित की जानी चाहिए। दूसरा भारतीय रेलवे की प्रणालीगत विफलताओं की स्वतंत्र जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे लाखों भारतीयों की जीवनरेखा है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के कुप्रबंधन की जद में नहीं आनी चाहिए।

'स्टेशन पर की जानी चाहिए बेहतर व्यवस्था'

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी सरकार मौतों के बारे में सच्चाई छिपाने का प्रयास कर रही है। यह बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर व्यवस्था की जानी चाहिए थी। गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘यह घटना एक बार फिर रेलवे की विफलता और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है। प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर व्यवस्था की जानी चाहिए थी।’ उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कुप्रबंधन और लापरवाही के कारण किसी को जान न गंवानी पड़े।

'सच्चाई छिपाने का सरकार का प्रयास बेहद शर्मनाक'

राहुल गांधी ने कहा कि भगदड़ में कई लोगों के जान गंवाने और घायल होने की खबर बेहद दुखद और परेशान करने वाली है। उन्होंने कहा, ‘मैं शोकसंतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’ वहीं, खरगे ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा कि भगदड़ में कई लोगों के मरने की खबर बेहद दुखद है। सामने आए वीडियो बेहद हृदय विदारक हैं। खरगे ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई मौतों के बारे में सच्चाई छिपाने का नरेंद्र मोदी सरकार का प्रयास बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। हम मांग करते हैं कि मृतकों और घायलों की संख्या जल्द से जल्द घोषित की जाए। लापता लोगों की पहचान भी सुनिश्चित की जाए।’

(एजेंसी इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें