Hindi Newsदेश न्यूज़Indias Got Latent row Ranveer Allahabadia summoned by Maharashtra cyber cell to appear on Feb 24

एक और एजेंसी ने भेजा समन, रणवीर इलाहाबादिया की बढ़ती जा रहीं मुश्किलें

दूसरी तरफ, राष्ट्रीय महिला आयोग ने रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, अपूर्वा मुखीजा, आशीष चंचलानी और अन्य के व्यक्तिगत रूप से पेश नहीं होने पर सुनवाई की नई तारीख जारी की है।

Pramod Praveen एएनआई, मुंबईMon, 17 Feb 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
एक और एजेंसी ने भेजा समन, रणवीर इलाहाबादिया की बढ़ती जा रहीं मुश्किलें

यूट्यूब शो विवाद मामले में फंसे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें दिन-ब दिन बढ़ती जा रही हैं। अब महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने इलाहाबादिया को समन भेजा है और 24 फरवरी को पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है। अधिकारियों के मुताबिक, साइबर पुलिस ने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो विवाद के संबंध में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को 24 फरवरी को पेश होकर अपना बयान दर्ज कराने को कहा है।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘इससे पहले साइबर अधिकारियों ने इलाहाबादिया को पुलिस के सामने पेश होने के लिए बुलाया था, लेकिन वह नहीं आया। अब पुलिस ने उसे जांच में शामिल होने के लिए 24 फरवरी को फिर से तलब किया है।’’ महाराष्ट्र साइबर पुलिस माता-पिता और यौन संबंधों को लेकर रणवीर इलाहाबादिया की आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए दर्ज मामले की जांच कर रही है। इलाहाबादिया ने यह विवादित टिप्पणी समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में की थी।

दूसरी तरफ, राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, अपूर्वा मुखीजा, आशीष चंचलानी और अन्य के व्यक्तिगत रूप से पेश नहीं होने पर सुनवाई की नई तारीख जारी की है। एनसीडब्ल्यू ने कहा कि जिन लोगों को पूछताछ के लिए 17 फरवरी को बुलाया गया था, उनमें से किसी ने अपनी अनुपस्थिति के पीछे व्यक्तिगत सुरक्षा का हवाला दिया है तो किसी ने विदेश यात्रा से जुड़ी मजबूरियों और अन्य प्रतिबद्धताओं का हवाला दिया है। इसलिए आयोग ने उन कारणों पर विचार करते हुए उन सभी व्यक्तियों को तीन सप्ताह बाद अगली तारीख यानी 6 मार्च को हाजिर होने का आदेश दिया है।

ये भी पढ़ें:माफ नहीं, साफ कर देना चाहिए; इलाहाबादिया और समय रैना पर भड़के बागेश्वर बाबा
ये भी पढ़ें:रणवीर इलाहाबादिया के सपोर्ट में आए एक्टर आमिर अली, बोले -अब क्या मार दोगे?
ये भी पढ़ें:आपको नहीं पसंद है तो...समय रैना के शो के समर्थन में उतरे तहसीन पूनावाला
ये भी पढ़ें:लोग मेरी मां की क्लीनिक में मरीज बनकर घुस आए, विवाद के बीच रणवीर का नया पोस्ट

बता दें कि यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता पर अपनी टिप्पणी के लिए शनिवार को फिर से माफी मांगी थी और यह भी कहा था कि वह डरा हुआ है क्योंकि उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इलाहाबादिया समय रैना के कॉमेडी शो ‘‘इंडियाज गॉट लेटेंट’’ में माता-पिता और सेक्स पर अपनी टिप्पणी को लेकर विवादों में घिर गया है। विभिन्न सोशल मीडिया मंच पर इलाहाबादिया के 1.6 करोड़ फॉलोअर हैं।

विवाद बढ़ने के साथ इलाहाबादिया और शो से जुड़े लोगों के खिलाफ़ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई। इलाहाबादिया ने अपनी टिप्पणियों के लिए पहले भी माफी मांगी थी। इलाहाबादिया ने ‘एक्स’ पर एक और माफीनामा भी जारी किया है और कहा कि वह और उसकी टीम पुलिस और अन्य सभी अधिकारियों के साथ सहयोग कर रही है। इलाहाबादिया ने कहा, ‘‘मैं उचित प्रक्रिया का पालन करूंगा और सभी एजेंसियों के लिए उपलब्ध रहूंगा। माता-पिता के बारे में मेरी टिप्पणी असंवेदनशील और अपमानजनक थी। बेहतर करना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है और मैं वास्तव में इसके लिए खेद व्यक्त करता हूं।’’

अगला लेखऐप पर पढ़ें