Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीRanveer Allahabadia Receiving Death Threats Amid Vulgar Comment Parents Controversy Indias Got Latent Samay Rains Show

'मुझे मारना चाहते हैं, मेरी मां की क्लीनिक में मरीज बनकर...,' विवाद के बीच रणवीर इलाहाबादिया का पोस्ट

  • इंडियाज गॉट लैटेंट में हुए विवाद के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि वो पुलिस के साथ सहयोग कर रहे हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 Feb 2025 08:49 PM
share Share
Follow Us on
'मुझे मारना चाहते हैं, मेरी मां की क्लीनिक में मरीज बनकर...,' विवाद के बीच रणवीर इलाहाबादिया का पोस्ट

कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लैटेंट में विवादास्पद टिप्पणी के बाद रणवीर इलाहाबादिया को पुलिस ने समन किया था, लेकिन रणवीर अभी तक पुलिस के सामने नहीं पहुंचे हैं। इस बीच रणवीर ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि वो और उनकी टीम जांच में पुलिस का साथ दे रहे हैं। साथ ही, उन्होंने बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। रणवीर ने कहा कि कुछ लोग उनकी मां की क्लीनिक में मरीज बनकर पहुंच गए थे और वो बहुत डरे हुए हैं।

रणवीर इलाहाबादिया ने जो पोस्ट शेयर किया है उसमें उन्होंने बताया, "मैं और मेरी टीम पुलिस के साथ सहयोग कर रहे हैं। मैं प्रोसेस को फॉलो करूंगा और एजेंसियों के लिए मौजूद रहूंगा। माता-पिता को लेकर मेरी टिप्पणी बहुत ही असंवेदनशील और अपमानजनक थी। ये मेरी नैतिक जिम्मेदारी है कि मैं बेहतर करूं और मैं सच में आपसे माफी मांगता हूं।

उन्होंने आगे लिखा, "मैं देख रहा हूं कि लोग मुझे जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं, कह रहे हैं वो मुझे मारना चाहते हैं। लोग मेरी मां के क्लीनिक में मरीज बनकर घुस आए। मैं बहुत डरा हुआ हूं और मुझे नहीं पता मैं क्या करूं। मैं भाग नहीं रहा हूं। मुझे पुलिस और भारत की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।"

ये भी पढ़ें:रणवीर इलाहाबादिया को पहलवान सौरव गुर्जर ने दी धमकी, बोले-अगर मिल गया तो…
ये भी पढ़ें:CJI रहे पिता तब SC में नहीं की बहस, अब इलाहाबादिया के वकील बने अभिनव चंद्रचूड़
ये भी पढ़ें:लापता हुए रणवीर इलाहाबादिया? मुंबई पुलिस को घर पर लटका मिला ताला, फोन भी बंद

बता दें, रणवीर इलाहाबादिया का बयान दर्ज करने के लिए पुलिस उनके घर पहुंची थी, लेकिन पुलिस को उनके घर पर ताला लटका मिला। वहीं, उनका फोन भी बंद आ रहा था। पुलिस इस मामले में अभी तक रणवीर का बयान दर्ज नहीं कर पाई है। हालांकि, विवाद के बाद ही रणवीर ने एक वीडियो पोस्ट कर अपनी टिप्पणी के लिए लोगों से माफी मांगी थी, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी आलोचनाओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें