Hindi Newsदेश न्यूज़Handcuffed humiliated Congress makes a big claim on Indians expelled from America

हथकड़ी लगाई, अपमानित किया गया; अमेरिका से निकाले गए भारतीयों पर कांग्रेस का बड़ा दावा

  • विमान में कुल 104 भारतीय हैं जिनमें 13 बच्चे, 79 पुरुष और 25 महिलाएं हैं। इनमें से 33 लोग गुजरात से हैं। यह पहली बार है जब अमेरिकी ने सैन्य विमान के जरिए भारतीय प्रवासियों को देश वापस भेजा है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, अमृतसरWed, 5 Feb 2025 02:44 PM
share Share
Follow Us on
हथकड़ी लगाई, अपमानित किया गया; अमेरिका से निकाले गए भारतीयों पर कांग्रेस का बड़ा दावा

कांग्रेस ने बुधवार को दावा किया कि अमेरिका से निकाले जा रहे भारतीयों को “हथकड़ी लगाई गई और अपमानित किया गया”। अवैध तरीके से अमेरिकी में घुसे भारतीयों में से करीब 104 लोग आज भारत पहुंचे। अमेरिकी सेना का विमान सी-17 अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एयरफोर्स बेस पर दोपहर करीब दो बजे लैंड हुआ। अमेरिकी आर्मी के जहाज सी-17 ने मंगलवार को अमेरिका के सैन एंटोनियो से अमृतसर एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी।

विमान में कुल 104 भारतीय हैं जिनमें 13 बच्चे, 79 पुरुष और 25 महिलाएं हैं। इनमें से 33 लोग गुजरात से हैं। यह पहली बार है जब अमेरिकी ने सैन्य विमान के जरिए भारतीय प्रवासियों को देश वापस भेजा है। वहीं कांग्रेस ने इस घटना पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने दावा किया है कि जिन भारतीयों को डिपोर्ट किया गया है, उनके हाथों में हथकड़ी लगाकर उन्हें अपमानित किया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों की तस्वीरें देखकर उन्हें काफी पीड़ा हुई है।

एक्स पर उन्होंने लिखा कि जब 2013 में भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े को अमेरिका में हथकड़ी लगाई गई और कपड़े उतारकर तलाशी ली गई तब भारत की यूपीए सरकार ने इस घटना पर कड़ी आपत्ति जताई थी। विदेश सचिव सुजाता सिंह ने अमेरिकी राजदूत नैंसी पॉवेल के साथ कड़ा विरोध दर्ज कराया था।

पवन खेड़ा ने कहा कि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार और राहुल गांधी और सुशील कुमार शिंदू जैसे कांग्रेस नेताओं ने उस समय भारत दौरे पर आए अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल से मिलने से इनकार कर दिया था। तब भारत सरकार ने अमेरिकी दूतावास को दी गई कई सुविधाएं वापस ले ली थी और अपना कड़ा विरोध दर्ज किया था।

ये भी पढ़ें:क्या है डंकी रूट, जिससे जाकर अमेरिका में फंस गए भारतीय; कहां से आया शब्द
ये भी पढ़ें:टूटे सपने लेकर बैरंग लौटे भारत, 104 अवैध प्रवासियों को अमृतसर लाया अमेरिकी विमान

आपराधिक रिकॉर्ड वाला कोई नहीं था

अमेरिकी विमान में आए सभी लोगों के अमृतसर एयरपोर्ट पर डॉक्यूमेंट्स चेक किए गए। इन लोगों का पूरा बैकग्राउंड, खासकर क्रिमिनल रिकॉर्ड भी चेक किया गया। अगर किसी का क्रिमिनल रिकॉर्ड निकला तो उसे एयरपोर्ट पर ही अरेस्ट कर लिया जाना था लेकिन जानकारी के अनुसार इन लोगों में से ऐसा कोई नहीं निकला जिस का भारत में आपराधिक रेकॉर्ड हो। पहले शक जताता जा रहा था कि इन में से कुछ लोग ऐसे हो सकते हैं, जो भारत में कोई क्राइम कर अमेरिका भाग गए हों।

अमेरिका से डिपोर्ट कर लाए गए भारतीयों को मेक्सिको-अमेरिकी सीमा से पकड़ा गया था। ये भारत से वैध तरीके से रवाना हुए थे लेकिन इन्होंने डंकी रूट के जरिए अमेरिका में घुसने की कोशिश की थी। दूसरे राज्यों के लोगों को एयरपोर्ट अंदर से ही हवा मार्ग से उनके राज्यों के भेजने की व्यवस्था की गई है, जबकि पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ के लोगों को सड़क मार्ग से ले जाने के लिए गाड़ियों का प्रबंध किया गया है।

रिपोर्ट: मोनी देवी

अगला लेखऐप पर पढ़ें