Hindi Newsदेश न्यूज़CJI Sanjiv Khanna says we are also bound by Constitution Supreme Court dismisses plea seeking recall Tamil Nadu Governor

हम संविधान से बंधे हैं, गवर्नर के खिलाफ याचिका ठुकराकर क्यों बोले CJI खन्ना

पिछले महीने 6 जनवरी को तमिलनाडु में सत्तारूढ़ दल द्रमुक मुनेत्र कषगम (DMK) पर संविधान और राष्ट्रगान का ‘अनादर’ करने का आरोप लगाते हुए राज्यपाल आर एन रवि अपना पारंपरिक अभिभाषण दिए बिना ही विधानसभा से चले गए थे।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 3 Feb 2025 02:39 PM
share Share
Follow Us on
हम संविधान से बंधे हैं, गवर्नर के खिलाफ याचिका ठुकराकर क्यों बोले CJI खन्ना

देश के मुख्य न्यायाधीश (CJI) जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ ने सोमवार (03 फरवरी) को तमिलनाडु के गवर्नर आर एन रवि को तुरंत वापस बुलाने की मांग करने वाली याचिका खारिज कर दी है। याचिका खारिज करते समय चीफ जस्टिस ने कहा कि वह संविधान से बंधे हुए हैं और याचिका खारिज कर रहे हैं क्योंकि उसमें उन्हें तथ्यात्मक गलतियां दिखती हैं।

याचिकाकर्ता ने व्यक्तिगत रूप से दायर अर्जी में आरोप लगाया था कि गवर्नर रवि ने तमिलनाडु के लोगों का अपमान किया है क्योंकि उन्होंने तमिलनाडु विधानसभा में वह अपना पारंपरिक अभिभाषण पढ़े बिना ही बाहर चले गए थे। इसी को आधार बनाकर याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट से भारत के राष्ट्रपति के सचिव और अन्य को गवर्नर आरएन रवि को तुरंत वापस बुलाने का निर्देश देने की मांग की थी। याचिका में कहा गया है कि राज्यपाल 6 जनवरी को विधानसभा में अपना पारंपरिक अभिभाषण दिए बिना ही बाहर चले गए थे।

लाइव लॉ के मुताबिक, याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा, “हम भी संविधान से बंधे हैं। हम ऐसी प्रार्थनाएं स्वीकार नहीं कर सकते। याचिका खारिज की जाती है। प्रार्थनाएं गलत तरीके से बनाई गई हैं।”

ये भी पढ़ें:यह दुर्भाग्यपूर्ण लेकिन...महाकुंभ भगदड़ पर याचिका SC में खारिज, क्या थी मांग?
ये भी पढ़ें:दहेज उत्पीड़न कानून खत्म करने की मांग की अर्जी SC से 2 मिनट में खारिज, क्या कहा
ये भी पढ़ें:महिलाओं, SC-ST के लिए खास तोहफा; उद्यम शुरू करने वालों को मिलेगा 2 करोड़ का ऋण
ये भी पढ़ें:जस्टिस शेखर यादव बंद कमरे में मांग रहे थे माफी, बाहर निकलकर पलटे: SC जज का दावा

बता दें कि पिछले महीने 6 जनवरी को तमिलनाडु में सत्तारूढ़ दल द्रमुक मुनेत्र कषगम (DMK) पर संविधान और राष्ट्रगान का ‘अनादर’ करने का आरोप लगाते हुए राज्यपाल आर एन रवि अपना पारंपरिक अभिभाषण दिए बिना ही विधानसभा से चले गए थे। गवर्नर के इस कृत्य की मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने कड़ी आलोचना करते हुए इसे ‘बचकाना हरकत’ बताया था और उन पर लगातार राज्य के लोगों का अपमान करने का आरोप लगाया था।

सत्तारूढ़ डीएमके ने राज्य गान (माता तमिल का आह्वान) और राज्य का ‘लगातार अपमान’ करने के लिए रवि के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन भी किया था। तब इस मामले में राजभवन और सत्तारूढ़ दल के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई थी। हालांकि, गवर्नर रवि ने कहा था कि उन्होंने हमेशा राज्य गान ‘‘तमिल थाई वझथु’’ की गरिमा को बरकरार रखा। उन्होंने कहा कि वह ‘‘हर समारोह में इसे पूरी निष्ठा के साथ गाते हैं।’’ (एजेंसी इनपुट्स के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें