Hindi Newsदेश न्यूज़10152 Indians imprisoned in 86 countries these Muslim countries have the highest number of prisoners

86 देशों की जेल में बंद हैं 10 हजार से ज्यादा भारतीय, इन मुस्लिम देशों में हैं सबसे ज्यादा कैदी

  • इन आंकड़ों के मुताबिक, नेपाल की जेलों में 1,317 भारतीय कैदी हैं, जबकि पाकिस्तान और श्रीलंका में यह संख्या क्रमशः 266 और 98 है।

Amit Kumar भाषा, नई दिल्लीFri, 7 Feb 2025 06:31 PM
share Share
Follow Us on
86 देशों की जेल में बंद हैं 10 हजार से ज्यादा भारतीय, इन मुस्लिम देशों में हैं सबसे ज्यादा कैदी

सरकार ने शुक्रवार को लोकसभा को बताया कि वर्तमान में विदेशी जेलों में बंद भारतीय कैदियों की संख्या 10,152 है। विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में इस संबंध में देश-वार डेटा साझा किया।

उनके द्वारा साझा किए गए आंकड़ों में सऊदी अरब, कुवैत, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, नेपाल, पाकिस्तान, अमेरिका, श्रीलंका, स्पेन, रूस, इज़राइल, चीन, बांग्लादेश और अर्जेंटीना सहित 86 देशों में जेलों में बंद भारतीय कैदियों के आंकड़े शामिल हैं।

मंत्री ने बताया कि 2,633 भारतीय कैदी सऊदी अरब की जेलों में बंद हैं और 2,518 ऐसे कैदी संयुक्त अरब अमीरात की जेलों में हैं।

ये भी पढ़ें:सऊदी अरब के जेद्दा में भीषण हादसे ने ले ली 15 की जान, मरने वालों में 9 भारतीय
ये भी पढ़ें:दुनिया के सामने फिर शर्मसार PAK, 258 पाकिस्तानियों को 7 देशों ने निकाला

इन आंकड़ों के मुताबिक, नेपाल की जेलों में 1,317 भारतीय कैदी हैं, जबकि पाकिस्तान और श्रीलंका में यह संख्या क्रमशः 266 और 98 है। सिंह ने कहा, ‘‘मंत्रालय के पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार, वर्तमान में विदेशी जेलों में विचाराधीन कैदियों सहित भारतीय कैदियों की संख्या 10,152 है।’’

अगला लेखऐप पर पढ़ें