MP: मंदसौर में कुएं में समाई वैन, 12 की मौत; जहरीली गैस ने ली बचाने वाले की भी जान
एमपी के मंदसौर में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है जबकि कुछ अन्य घायल भी हुए हैं। हादसे के वक्त चार पहिया वाहन तेज स्पीड में था।

मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है। बताया जाता है कि एक तेज स्पीड चार पहिया वाहन अचानक बेकाबू हो गया। वाहन एक बाइक को टक्कर मारते हुए कुएं में जा गिरा। हादसे में बाइक सवार की भी मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया। इको वाहन तेज स्पीड में था। स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार और सामने आए मोड़ के कारण ड्राइवर ने वाहन से कंट्रोल खो दिया जिससे यह भयानक हादसा हुआ।
पीएम ने जताया शोक, मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है। PMO की ओर से एक्स पर किए गए पोस्ट के मुताबिक, पीएम ने कहा- मंदसौर में हुए हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। केंद्र सरकार हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिव को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगी। घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
बाइक सवार को टक्कर मार कुएं में जा गिरी वैन
यह दिल दहला देने वाला हादसा रविवार को दोपहर करीब 1 बजे मंदसौर के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में बूढ़ा-टकरावत फंटे के पास हुआ। चार पहिया इको वाहन बेकाबू होकर कुएं में जा गिरा। वाहन में 13 लोग सवार थे। वाहन ने पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारी। फिर कुएं में जा गिरा। हादसा इतना भयानक था कि राहत और बचाव कार्य के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी।
जहरीली गैस से बचाने उतरे शख्स की मौत
बताया जाता है कि हादसे के बाद मनोहर सिंह नाम के एक शख्स ने लोगों को बचाने के लिए कुएं में छलांग मार दी लेकिन जहरीली गैस से उनकी भी मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, कलेक्टर अदिति गर्ग, एसपी अभिषेक आनंद, एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी, एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी पहुंच गए।
तेज रफ्तार में थी वैन
बचाव के काम में जिला अस्पताल से ऑक्सीजन सिलेंडर भी भिजवाए गए। हादसे के शिकार वाहन को कुएं से बाहर निकाला गया। हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ने जाया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के वक्त वैन तेज रफ्तार में थी। ड्राइवर ने वाहन से कंट्रोल खो दिया और बाइक को टक्कर मारता हुआ कुएं में जा गिरा।
मृतकों के नाम
1- मनोहर सिंह - (जिन्होंने बचाव के दौरान अपनी जान गवाई) निवासी संजीत जिला मन्दसौर
2- गोवर्धन सिंह (मोटरसाइकिल सवार) निवासी सीतामऊ जिला मन्दसौर
इको वाहन सवार
3. मंगू बाई निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम
4. कन्हैयालाल कीर निवासी जोगी पिपलिया जिला रतलाम
4. नागू सिंह निवासी जोगिपिपलिया जिला रतलाम
5. पवन कीर निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम
6. धर्मेंद्र सिंह निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम
7. आशा बाई निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम
8. मधु बाई निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम
9. बलराम निवासी डाबी पिपलिया उन्हेल उज्जैन
10. राम कुंवर निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम
11. रामी बाई निवासी खोजन खेड़ा रतलाम
12. श्यामलाल निवासी खोजन खेड़ा रतलाम
आंतरी माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे लोग
मंदसौर DIG मनोज कुमार सिंह ने बताया- वाहन में 13 लोग सवार थे। लोगों को बचा रहे मनोहर नाम के व्यक्ति की भी मौत हो गई है। कुल 12 लोगों की मौत हो गई है। वाहन में सवार लोग उज्जैन जिले के उन्हेल से नीमच के मनासा क्षेत्र के आंतरी माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे में बाइक सवार गोबर सिंह निवासी आबाखेडी की मौके पर मौत हो गई। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और अन्य एजेंसियों के कर्मियों द्वारा बचाव अभियान चलाया।
रिपोर्ट- विजेन्द्र यादव
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।