Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mp girl molested police atkes action rally of accused

MP मे युवती से छेड़छाड़, ऐक्शन में पुलिस; आरोपियों का निकाल दिया जुलूस

  • मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में भतीजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर 4 बदमाशों ने चाचा को सरेराह पीटा। बदमाश यहां ही नहीं रुके। बदमाशों ने पत्थर मारकर चाचा-भतीजी को चोट पहुंचाने की कोशिश भी की। पुलिस ने इस मामले पर ऐक्शन लिया है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, शिवपुरीWed, 12 Feb 2025 11:47 AM
share Share
Follow Us on
MP मे युवती से छेड़छाड़, ऐक्शन में पुलिस; आरोपियों का निकाल दिया जुलूस

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में भतीजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर 4 बदमाशों ने चाचा को सरेराह पीटा। बदमाश यहां ही नहीं रुके। बदमाशों ने पत्थर मारकर चाचा-भतीजी को चोट पहुंचाने की कोशिश भी की। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों आरोपियों का जुलूस निकालते हुए एसडीएम न्यायालय में पेश किया, न्यायालय जाने के दौरान तीनों आरोपी ठीक से नहीं चल पा रहे थे।

मामला ग्वालियर बायपास पर रविवार शाम 5 बजे नाबालिग अपने चाचा के साथ लाइब्रेरी से पढ़ाई कर बाइक से लौट रही थी। उनके साथ चल रही दो अन्य बाइकों पर सवार 4 लड़कों ने नाबालिग पर अश्लील कमेंट किया। चाचा ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने उनकी बाइक रुकवा ली। इसके बाद उन्होंने चाचा को पकड़कर लात-घूंसों और बेल्ट से मारपीट शुरू कर दी। घटना के समय एक आरोपी को लोगो ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। तीन आरोपी मोके से फरार हो गए थे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर फरार तीन आरोपियों को पकड़कर जुलूस निकालते हुए उन्हें न्यायालय लेकर पहुंची। बाहर खड़े लोगों ने हिंदू एकता जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। चाचा-भतीजी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर बदमाशों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की थी। इस कार्रवाई की सराहना करते हुए स्थानीय विधायक देवेन्द्र जैन ने एसपी अमन सिंह राठौड़ और पुलिस टीम को सम्मानित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें