Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़more than 30 injured and few killed as tractor-trolley overturns in Bhind district of Madhya Pradesh

MP में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से तीन की मौत, 30 से ज्यादा लोग घायल; मोड़ पर आकर हुआ हादसा

  • मृतकों की पहचान मांदवी यादव (40), गीता यादव (50) और अनुराधा यादव (17) के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर-ट्रॉली में 30 से 40 लोग सवार थे और ये सभी वधू पक्ष के बताए जा रहे हैं।

Sourabh Jain भाषा, भिंड, मध्य प्रदेशWed, 12 Feb 2025 11:55 PM
share Share
Follow Us on
MP में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से तीन की मौत, 30 से ज्यादा लोग घायल; मोड़ पर आकर हुआ हादसा

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में बुधवार रात एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलट जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं।

भिंड जिले के पुलिस अधीक्षक असित यादव ने बताया कि यह एक्सीडेंट रात साढ़े आठ से नौ बजे के बीच उस वक्त हुआ, जब तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली एक मोड़ पर आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

यादव के अनुसार, यह दुर्घटना असवार गांव के निकट एक पुलिया के पास हुई। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार लोग दतिया जिले के मांगरोल से एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए भिंड जिले के लहार कस्बे जा रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर-ट्रॉली में 30 से 40 लोग सवार थे और ये सभी वधू पक्ष की तरफ के बताए जा रहे हैं।

यादव के मुताबिक, घायलों को सेवढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मांदवी यादव (40), गीता यादव (50) और अनुराधा यादव (17) के रूप में हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें