Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Madhya Pradesh dewas 18 dead bodies last rites near narmada river who died in Gujarat firecracker godown blast

नर्मदा किनारे एकसाथ जलीं 18 चिताएं,गोदाम ब्लास्ट में जान गंवाने वालों के शव देख रो पड़ेंगे

  • गुजरात के बनासकांठा जिले में पटाखा गोदाम में हुए विस्फोट में मारे गए 21 में से 18 लोगों का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया। मध्य प्रदेश के देवास में सभी 18 लोगों का नर्मदा नदी के तट पर अंतिम संस्कार किया गया।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, देवासThu, 3 April 2025 12:43 PM
share Share
Follow Us on
नर्मदा किनारे एकसाथ जलीं 18 चिताएं,गोदाम ब्लास्ट में जान गंवाने वालों के शव देख रो पड़ेंगे

गुजरात के बनासकांठा जिले में पटाखा गोदाम में हुए विस्फोट में मारे गए 21 में से 18 लोगों का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया। मध्य प्रदेश के देवास में सभी 18 लोगों का नर्मदा नदी के तट पर अंतिम संस्कार किया गया। वहां मौजूद सभी की आंखें नम थीं तो वहीं परिवार वालों की चीख पुकार सुनकर लोगों का कलेजा फटा जा रहा था। देवास के नेमावर शहर में पीड़ितों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए मध्य प्रदेश भाजपा विधायक आशीष गोविंद शर्मा ने कहा कि सामूहिक अंतिम संस्कार का दृश्य देखकर उन्हें गहरा दुख हुआ और उन्होंने मां नर्मदा से प्रार्थना की कि ऐसी त्रासदी दोबारा न हो। अधिकारियों ने बताया कि 18 पीड़ितों में से 10 देवास जिले के और आठ पड़ोसी हरदा जिले के थे।

मंगलवार को गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा के पास एक अवैध पटाखा गोदाम में हुए भीषण विस्फोट में पांच बच्चों सहित 21 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। अहमदाबाद के ढोलका में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करने वाले एक व्यक्ति ने गोदाम में अपनी बेटी, उसके पति, दो छोटे पोते और अपने दामाद के परिवार के दो अन्य सदस्यों को खो दिया। गोदाम के पास पटाखे रखने का कोई वैध लाइसेंस नहीं था।

पीड़ितों के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद,खातेगांव के विधायक आशीष गोविंद शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि घटना के 48 घंटे बाद पार्थिव शरीर यहां लाए गए। उन्होंने कहा कि इन पीड़ितों में से 10 उनके निर्वाचन क्षेत्र के थे,जबकि आठ हांडिया (हरदा जिला) के थे। आशीष गोविंद शर्मा ने कहा कि मैंने अपने जीवन में पहली बार इतना दुखद दृश्य देखा है। मैं मां नर्मदा से प्रार्थना करता हूं कि हमें भविष्य में ऐसा दुखद दृश्य न देखना पड़े।

उन्होंने गुजरात शहर से शवों के परिवहन की सुविधा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शर्मा ने कहा कि हम पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं और यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके रोटी कमाने वालों की अनुपस्थिति में उन्हें भविष्य में कोई कष्ट न हो। सरकार और हम सभी उनके दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े हैं।

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता कमल पटेल भी इस दुख की घड़ी में उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत दर्दनाक है। पटेल ने कहा,"केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व वाली भाजपा सरकारें और पार्टी पीड़ितों के साथ खड़ी हैं और पीड़ितों के परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करेंगी, जिसमें उनके बच्चों की शिक्षा का ध्यान रखना भी शामिल है।"

मुख्यमंत्री यादव ने पहले मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की थी। पुलिस ने मंगलवार रात गोदाम के मालिक दीपक मोहनानी और उनके पिता खूबचंद मोहनानी को गिरफ्तार किया। कलेक्टर मिहिर पटेल ने बताया कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि शरीर के अंग 200-300 मीटर दूर तक उड़ गए। परिसर में रहने वाले कुछ श्रमिकों के परिवार के सदस्य आरसीसी छत के भारी टुकड़े गिरने से दबकर मर गए। गुजरात सरकार ने गोदाम विस्फोट की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है,जबकि फोरेंसिक जांच में घटनास्थल पर एल्यूमीनियम पाउडर का एक छोटा कंटेनर मिला, जो पटाखे बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली सामग्री में से एक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें