Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़In MP, a man woke up late at night and lit a bidi from a gas stove, An old man died due to fire and explosion

MP में देर रात उठकर गैस स्टोव से जलाई बीड़ी...; आग और विस्फोट से बुजुर्ग की झुलसकर हुई मौत

  • आग लगने की वजह बुजुर्ग की बीड़ी की तलब थी। देर रात उसे बीड़ी पीने की तलब लगी और उसने उठकर बीड़ी पीनी शुरू की, लेकिन हर बार की तरह इस बार ऐसा नहीं हुआ।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, भोपालTue, 18 Feb 2025 09:08 PM
share Share
Follow Us on
MP में देर रात उठकर गैस स्टोव से जलाई बीड़ी...; आग और विस्फोट से बुजुर्ग की झुलसकर हुई मौत

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बुजुर्ग व्यक्ति की दर्दनाक तरीके से जलकर मौत हो गई। आग लगने की वजह बुजुर्ग की बीड़ी की तलब थी। देर रात उसे बीड़ी पीने की तलब लगी और उसने उठकर बीड़ी पीनी शुरू की, लेकिन हर बार की तरह इस बार ऐसा नहीं हुआ। उसने माचिस के बजाय गैस स्टोव से बीड़ी जलाने की कोशिश की और हादसे का शिकार हो गया।

भोपाल में 60 वर्षीय बुजुर्ग को देर रात में बीड़ी पीने का मन हुआ तो उसने उठकर माचिस ढूंढ़ी। माचिस की तलाश में उसने अपने आस-पास की जगह देखी, लेकिन उसे माचिस नहीं मिली। फिर वह रसोई में गया और बीड़ी जलाने के लिए गैस स्टोव का इस्तेमाल करने लगा।

ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली और छत्तीसगढ़ के बाद गुजरात में भाजपा की बंपर जीत

उसने गैस बर्नर चालू किया और लाइटर ढूँढ़ने लगा। जब वह खोज रहा था, तो स्टोव से गैस लीक होती रही। कुछ देर बाद उसे लाइटर मिल गया, लेकिन तब तक रसोई में काफी मात्रा में गैस जमा हो चुकी थी। जैसे ही उसने लाइटर जलाया, आग भड़क उठी और वह लपटों में घिर गया।

आग इतनी तेज लग चुकी थी कि बुजुर्ग व्यक्ति भागने में सफल नहीं हो सका और उसके शरीर पर गंभीर चोटें आईं। दूसरे कमरे में सो रहे उसके दो बेटे विस्फोट की आवाज सुनकर जाग गए। उन्होंने परिवार के बाकी सदस्यों को बुलाया और उस व्यक्ति को अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी गंभीर जलन के कारण उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:यूनियन कार्बाइड कचरे के निपटान के टेस्ट की कोर्ट ने दी मंजूरी; कब शुरू होगा काम?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें