Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़hindu mahasabha calls for gwalior bandh against india vs bangladesh match

भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान 'ग्वालियर बंद' का ऐलान, हिंदुओं पर हिंसा का विरोध

हिंदू महासभा ने पड़ोसी देश में हिंदुओं पर 'अत्याचार' के विरोध में अगले महीने यहां होने वाले भारत-बांग्लादेश क्रिकेट मैच का विरोध करने के लिए 6 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बंद का आह्वान किया है।

Sudhir Jha हिन्दुस्तान, ग्वालियर, भाषाTue, 24 Sep 2024 12:07 PM
share Share
Follow Us on
भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान 'ग्वालियर बंद' का ऐलान, हिंदुओं पर हिंसा का विरोध

हिंदू महासभा ने पड़ोसी देश में हिंदुओं पर 'अत्याचार' के विरोध में अगले महीने यहां होने वाले भारत-बांग्लादेश क्रिकेट मैच का विरोध करने के लिए 6 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बंद का आह्वान किया है। भारत और बांग्लादेश के बीच छह अक्टूबर को ग्वालियर में टी20 मैच होना है।

संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने सोमवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि हिंदू महासभा 6 अक्टूबर को यहां होने वाले भारत-बांग्लादेश मैच का विरोध कर रही है। उन्होंने दावा किया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर 'अत्याचार' अभी भी जारी है और ऐसे में बांग्लादेश के साथ क्रिकेट खेलना सही नहीं है।

हिंदू महासभा ने मैच के दिन 'ग्वालियर बंद' का आह्वान किया है और उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। भारद्वाज ने यह भी मांग की कि तिरुपति बालाजी मंदिर में लड्डुओं में 'मिलावट' करने वालों को मृत्युदंड दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर में हुए अभिषेक समारोह के दौरान भी ये लड्डू बांटे गए थे।

उन्होंने कहा कि इस घटना (लड्डू विवाद) ने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। देश के खाद्य सुरक्षा नियामक ने मंदिर प्राधिकरण तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम को कथित तौर पर घटिया घी की आपूर्ति करने के लिए तमिलनाडु स्थित एक फर्म को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जबकि तिरुपति के लड्डुओं में पशु वसा के कथित उपयोग पर गहन जांच और सख्त कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने रविवार को आरोपों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल के गठन की घोषणा की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें