MP में 9वीं की छात्रा से गैंगरेप, डर की वजह से 2 महीने चुप रही; अस्पताल में खुलासा
मध्य प्रदेश में एक नाबालिग छात्रा से गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। दो युवकों ने हॉस्टल में रहने वाली छात्रा को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया। छात्रा ने डर की वजह से किसी को आपबीती नहीं बताई। मामले का खुलासा तब हुआ जब छात्रा के गर्भवती होने का पता चला।

मध्य प्रदेश में एक नाबालिग छात्रा से गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। दो युवकों ने हॉस्टल में रहने वाली छात्रा को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया। छात्रा ने डर की वजह से किसी को आपबीती नहीं बताई। मामले का खुलासा तब हुआ जब छात्रा के गर्भवती होने का पता चला।
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के मायापुर थाना क्षेत्र में हॉस्टल में पढ़ने वाली 15 साल की 9वीं कक्षा की छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा गुरुवार की रात हुआ जब छात्रा को पेट दर्द और ब्लीडिंग होने पर खनियाधाना के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। छात्रा की बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जांच रिपोर्ट में छात्रा दो माह की गर्भवती पाई गई।
जानकारी के मुताबिक मायापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा गांव से करीब 20 किलोमीटर दूर शासकीय हॉस्टल में रहकर 9वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान पिपरौदा आलम गांव के रहने वाले विवेक यादव और जितेन्द्र चंदेल से उसकी मुलाकात फोन और मैसेंजर के जरिए हो गई।
परिजनों के मुताबिक करीब दो माह पहले विवेक यादव और जितेन्द्र ने छात्रा को किसी नर्सरी में बुलाया था। यहां दोनों ने मिलकर छात्रा को आइस्क्रीम खिलाई थी और बोतल में पानी पिलाया था। इससे छात्रा बेहोश हो गई। उसके बाद दोनों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। छात्रा ने डर की वजह से यह बात परिजनों को नहीं बताई थी। जब गुरुवार को छात्रा को पेट दर्द और ब्लीडिंग हुई तब उन्हें इस घटना के बारे में पता चला।
मायापुर थाना प्रभारी नीतू सिंह ने बताया है कि सूचना मिली है कि एक नाबालिग बच्ची को तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब बच्ची के बयान लिए गए तो उसने बताया कि उसके गांव के ही दो लड़कों ने उसे बहला फुसला कर बुलाया और उसके साथ गलत काम किया। एक आरोपी को पकड़ लिया गया है, दूसरे की तलाश की जा रही है।
रिपोर्टः अमित कुमार
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।