Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़dillagi bhag gayi hai mp police woman cops arzi in baba bageshwar dham darbar

कस्टडी से कैदी फरार, परेशान पुलिस पहुंची बाबा बागेश्वर के द्वार; अर्जी लगाई

Bageshwar Dham: बाबा बागेश्वर का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में एक महिला सिपाही बाबा बागेश्वर के सामने हाथ जोड़कर एक फरार महिला कैदी के बारे में पूछती हुई नजर आ रही है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, कटनीMon, 20 Jan 2025 08:30 AM
share Share
Follow Us on
कस्टडी से कैदी फरार, परेशान पुलिस पहुंची बाबा बागेश्वर के द्वार; अर्जी लगाई

Bageshwar Dham: बाबा बागेश्वर का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में एक महिला सिपाही बाबा बागेश्वर के सामने हाथ जोड़कर एक फरार महिला कैदी 'दिल्लगी' के बारे में पूछती हुई नजर आ रही है। यह वीडियो 8 जनवरी को मध्य प्रदेश के कटनी जिले में लगे बागेश्वर दरबार का बताया जा रहा है।

बागेश्वर धाम में आस्था रखने वाले भक्त और अनुयायी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अक्सर धाम में अर्जी लगाते हैं और बाबा बागेश्वर से उनकी समस्याओं का हल भी बताते हैं। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने कई लोगों के परेशानियों को कम या खत्म किया है। इसके चलते से लोगों में उनके प्रति आस्था और विश्वास तेजी से बढ़ा है और वह देश के कौने-कौने से बागेश्वर धाम पहुंचकर अपनी अर्जी लगाते हैं।

ऐसा ही एक मामला पिछले दिनों बाबा बागेश्वर के कटनी में लगे दरबार में देखने को मिला। यहां काफी संख्या में लोग धीरेंद्र शास्त्री को सुनने और अपनी अर्जी लगाने के लिए पहुंचे थे। दरबार के बाद बाबा बागेश्वर लोगों से मिल रहे थे। इसी दौरान मध्य प्रदेश पुलिस की एक महिला सिपाही वर्दी में ही बाबा के सामने हाथ जोड़कर कस्टडी से फरार महिला आरोपी को ढूंढने के लिए अपनी अर्जी लगाती नजर आई। महिला सिपाही ने कहा कि महाराज 'दिल्लगी' भग गई है। महिला सिपाही की अर्जी सुनकर पहले तो बाबा बागेश्वर भी जोर-जोर हंसने लगे।

इसके बाद वहां मौजूद एक अन्य महिला इंस्पेक्टर ने उन्हें बताया कि गांजा तस्करी के मामले में पकड़ी गई दिल्लगी पारधी नाम की एक महिला आरोपी जिला अस्पताल से भाग गई है। 

बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश पुलिस 'दिल्लगी' को उसके बच्चे के इलाज के लिए पुलिस कस्टडी में जेल से अस्पताल लाई थी, लेकिन इस दौरान वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई। महिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की खोज में पुलिस कप्तान ने 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है।

यह वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें