Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़6 died in jeep bus accident in madhya pradesh jabalpur 2 injured

MP में दर्दनाक हादसा, जीप-बस की टक्कर में 6 की मौत; 2 घायल

  • मध्यप्रदेश के जबलपुर में दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां के जबलपुर के सिहोरा में आज एक जीप और बस की भिडंत में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में दो लोग घायल भी हुए हैं।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, जबलपुरMon, 24 Feb 2025 01:44 PM
share Share
Follow Us on
MP में दर्दनाक हादसा, जीप-बस की टक्कर में 6 की मौत; 2 घायल

मध्यप्रदेश के जबलपुर में दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां के जबलपुर के सिहोरा में आज एक जीप और बस की भिडंत में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में दो लोग घायल भी हो गए हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले सिहोरा के खितौला थाना क्षेत्र के पहरेवा इलाके में सुबह लगभग चार बजे उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से जबलपुर की तरफ जा रही एक जीप अनियंत्रित होकर रोड डिवाडर को तोड़ते हुए एक बस से टकरा गई। बस जबलपुर से कटनी तरफ जा रही थी। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है।

इस हादसे में कर्नाटक के गोकक निवासी विरुपाक्षी गुमेती, बासवराज कुराती, बालचंद्र और राजू सहित छह लोगों की मौत हुई है, जबकि सदाशिव और मुस्ताफ घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए सिहोरा के अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से उन्हें जबलपुर रेफर किया गया है। दो मृतकों की शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे हैं। हादसे के बाद बस चालक मौके से बस लेकर भाग गया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें