Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपHappy Basant Panchami 2025 Saraswati Puja Best Wishes Messages in Hindi

Saraswati Puja Wishes: तू श्वेतवर्णी कमल पर विराजे…सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं देने के लिए यहां से चुनें बेस्ट मैसेज

  • बसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। इस दिन की शुभकामनाएं अपनों को देने के लिए यहां से बेस्ट मैसेज चुनें।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 Feb 2025 06:22 AM
share Share
Follow Us on
Saraswati Puja Wishes: तू श्वेतवर्णी कमल पर विराजे…सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं देने के लिए यहां से चुनें बेस्ट मैसेज

बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा की जाती है, यही वजह है की इस दिन को सरस्वती पंचमी भी कहते हैं। इस मौके पर स्कूल, कॉलेज, ऑफिर और घर में सरस्वती पूजा की जाती है। माना जाता है कि विद्या की देवी का आशीर्वाद लेने के लिए ये दिन सबसे अच्छा है। अगर आप इस दिन की बधाई अपनों को देना चाहते हैं तो सरस्वती पूजा के लिए यहां से बेस्ट शुभकामना संदेश चुनें।

1) सरस्वती पूजा का ये प्यारा त्योहार,

जीवन में लाएगा खुशियां अपार,

सरस्वती विराजे आपके द्वार,

शुभकामना हमारी करें स्वीकार।

सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

2) तू श्वेतवर्णी कमल पर विराजे

हाथों में वीणा मुकुट सर पे साजे,

मन से हमारे मिटा दो अंधेरे

उजालों का हमको संसार दे मां

सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

3) मां तू स्वर की है दाता

तू ही है वर्णों की ज्ञाता

तुझमें ही नवाते हम शीश,

हे मां सरस्वती दे हमें अपना आशीष

सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

4) मां सरस्वती का वरदान मिले आपको

हर दिन नई ख़ुशी का ज्ञान मिले आपको,

दुआ हमारी है आपके लिए कि,

जीवन में सदा सफलता मिले आपको।

सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

5) मां सरस्वती की कृपा अर्जित करें,

दुष्कर्मो को जीवन में वर्जित करें,

बना रहे सदा आपस में प्यार और दुलार,

आओ मिलकर मनाएं बसंत पंचमी का त्योहार

सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

6) मां सरस्वती का बसंत है त्योहार

आपके जीवन में आए सदा बहार

सरस्वती हर पल विराजे आपके द्वार

हर काम आपका हो जाए सफल।

सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

7) घर आंगन में मां सरस्वती का वास हो,

ज्ञान और बुद्धि का संचार हो।

हर्षोल्लास और उमंग से भर जाए आपका जीवन,

बसंत पंचमी पर हर जगह यह गुंजायमान हो।

सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

8) जो करता है विधा और बुद्धि का सम्मान,

उसके सिर पर सदा बना रहता है मां सरस्वती आशीर्वाद।

खुशियों से भर जाता है उसका संसार,

यह आपके लिए सरस्वती पूजा का खास पैगाम।

सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

9) बसंती रंग की बहार हो, मां सरस्वती का प्यार हो,

हर तरफ शिक्षा का प्रसार हो।

विद्या और संस्कारों से भर जाए सबका जीवन,

हर तरफ उल्लास का प्रसार हो।

सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं


10) हर घर में विराजे मां सरस्वती,

ज्ञान की ज्योति से भर जाएगा सबका जीवन।

मां सरस्वती का प्यार मिले,

सबके सिर पर माता का आशीर्वाद रहे।

सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

ये भी पढ़ें:बसंत पंचमी की इन 10 चनिंदा मैसेज से अपनों को दें शुभकामनाएं
ये भी पढ़ें:बसंत पंचमी पर अपनों को भेजें खास शुभकामना संदेश, यहां से चुनें बेस्ट विश

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें