Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपHappy Basant Panchami 2025 Top 10 Wishes Messages in Hindi To Share With Loved ones

Basant Panchami Wishes: रंग बरसे पीला और छाए…बसंत पंचमी की इन 10 चनिंदा मैसेज से अपनों को दें शुभकामनाएं

  • बसंत पंचमी एक खास त्योहार है जिसे भारत में धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। इस साल ये त्योहार 2 फरवरी को मनाया जाएगा। ऐसे में अपनों को इस खास त्योहार की शुभकामनाएं भेजने के लिए यहां से चुनें बेस्ट मैसेज।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 Feb 2025 05:56 AM
share Share
Follow Us on
Basant Panchami Wishes: रंग बरसे पीला और छाए…बसंत पंचमी की इन 10 चनिंदा मैसेज से अपनों को दें शुभकामनाएं

आज यानी 2 फरवरी को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म में इस त्योहार का खास महत्व है। यही वजह है कि भारत की अलग-अलग जगहों पर इसे धूम-धाम से मनाया जाता है। इस खास मौके पर सभी एक दूसरे को त्योहार की बधाई देते हैं। अगर आप भी अपनों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देने के लिए मैसेज खोज रही हैं तो यहां से चुनें।

1) रंग बरसे पीला और छाए

सरसों सी उमंग,

आपके जीवन में सदा रहे

बसंत के ये अनमोल रंग छा जाएं,

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

2) उमंग दिल में और आंखों में है प्यार,

खुशियां लेकर आया बसंत का त्योहार

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

3)जीवन का ये बसंत, खुशियां दे आपको अनंत,

प्रेम और उत्साह से भर दे जीवन में रंग.

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

4) बसंत पंचमी का शुभ अवसर आपके जीवन में ज्ञान, बुद्धि,

कला और सफलता का वरदान लेकर आए,

आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे,

विद्या स्वरूप मां सरस्वती जी के पूजन उत्सव पर

बसंत पंचमी की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई।

5) बसंत पंचमी का यह त्योहार,

लाए जीवन में खुशियां अपार,

मां सरस्वती विराजें आपके द्वार,

शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार,

बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई।

6) पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंग,

रंग बरसे पीला और छाए बसंत उमंग।

बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई।

7) जीवन का ये बसंत,

खुशियां दे अनंत प्रेम और

उत्साह से भर दे जीवन में रंग।

बसंत पंचमी की ढेरों शुभकामनाएं

8) फूलों की खुशबू हो और हर दिशा में रंग हो,

जीवन में हर एक कदम पर सफलता का संग हो

बसंत पंचमी पर मां सरस्वती का आशीर्वाद हो,

सभी ख्वाहिशें आपकी पूरी हों।

बसंत पंचमी की ढेरों शुभकामनाएं

9)मीठा मौसम मीठी उमंग

रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग

तुम साथ हो तो है इस जिंदगी का और ही रंग

बसंत पंचमी के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।

10) लेकर मौसम की बहार,

आया बसंत ऋतु का त्योहार,

आओ हम सब मिल के मनाएं,

दिल में भर के उमंग और प्यार।

बसंत पंचमी के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।

ये भी पढ़ें:बसंत पंचमी पर अपनों को भेजें खास शुभकामना संदेश, यहां से चुनें बेस्ट विश

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें