Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़पेरेंट्स गाइडIs oil massage good or bad for the child Know Advice of Experts

बच्चे के लिए तेल मालिश अच्छी है या खराब, जरूर जानें इस मामले में डॉक्टर की राय

  • बच्चे के जन्म के बाद से ही दादी-नानी बेबी की मालिश करना शुरू कर देती हैं। उनका मानना है कि ऐसा करने से बच्चे की हड्डी मजबूत होती है। लेकिन क्या वाकई मालिश करना अच्छा है या खराब, यहां एक्सपर्ट से जानिए।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 Feb 2025 01:35 PM
share Share
Follow Us on
बच्चे के लिए तेल मालिश अच्छी है या खराब, जरूर जानें इस मामले में डॉक्टर की राय

बच्चे के जन्म के बाद से ही उसकी मालिश करना शुरू कर दिया जाता है। दादी-नानी का मानना है कि मालिश करने से बच्चे की हड्डियां और मांसपेशियां मजबूत होती हैं। बच्चे की मालिश करने के लिए अलग-अलग तेल का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या इससे वाकई बच्चे को फायदा होता है? जानिए इस बारे में क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स-

कब न करें मालिश?

बच्चों के डॉक्टर इमरान पटेल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बता रहे हैं की एक डेढ़ साल की बच्ची है जिसे तेल से मालिश की गई है और बालों को हटाने के लिए गेहूं के आटे का इस्तेमाल भी किया गया। जिससे बच्ची की स्किन पर कुछ समस्याएं हो गई। ऐसे में डॉक्टर ने बच्ची को तेल मालिश न करने की सलाह दी है। क्योंकि बच्चे की स्किन पर तेल मालिश से एलर्जी हो रही है। अगर आप भी बच्चे को तेल की मालिश कर रहे हैं और उससे स्किन पर किसी भी तरह का लालपन या दाने दिख रहे हैं तो मालिश करना छोड़ दें।

ऑयल मसाज के खिलाफ नहीं है डॉक्टर…

डॉक्टर का कहना है कि वह मालिश के खिलाफ नहीं है और जरूरी नहीं है कि मालिश करने से सभी बच्चों की स्किन पर रिएक्शन हो। बल्कि मसाज करने से बच्चा रिलैक्स हो जाता है। हालांकि, हल्के हाथों से ही मसाज करनी चाहिए और मालिश के बाद नहला देना चाहिए।

बाल निकालने के लिए बच्चे की लोई?

नन्हें बच्चों की स्किन पर बहुत ज्यादा बाल होते हैं ऐसे में इन्हें साफ करने के लिए दादी-नानी आटे की लोई से मालिश करने की सलाह देती हैं। बच्चों की स्किन से बाल हटाने का ये एक पारंपरिक तरीका है। लेकिन एक्सपर्ट ऐसा करने से मना करते हैं। डॉक्टर का कहना है कि बच्चों के बाल समय के साथ अपने आप निकल जाते हैं।

ये भी पढ़ें:पहली बार मां-बाप बनने पर पेरेंट्स करते हैं ये गलतियां, बच्चे को होती है दिक्कत
ये भी पढ़ें:बच्चे के जन्‍म के बाद तुरंत नहीं गिरती गर्भनाल, जानिए किस तरह रखें ध्यान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें