बोर्ड एक्जाम में पढ़ाई के साथ इन बातों का भी रखें ध्यान, नंबर नहीं कटेंगे

5 exam preparation tips: बोर्ड एक्जाम की तैयारी बच्चे कर रहे हैं तो पढ़ाई के साथ ही एक्जाम हॉल में बैठने से पहले इन बातों की भी तैयारी जरूर कर लें। जिससे एक भी नंबर ना कटे।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 03:36 PM
share Share
Follow Us on
बोर्ड एक्जाम में पढ़ाई के साथ इन बातों का भी रखें ध्यान, नंबर नहीं कटेंगे

बोर्ड एक्जाम शुरू होने वाले हैं। बच्चे जमकर पढ़ाई करने में लगे होंगे। लेकिन पढ़ाई के साथ ही एक्जाम हॉल में जाने से पहले कुछ और बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है। जो ना केवल आपके 5-10 नंबरों को बचा सकता है। बल्कि किसी भी तरह की परेशानी से रोक सकता है। दरअसल, बच्चे ढेर सारी पढ़ाई तो कर लेते हैं लेकिन एक्जाम हॉल में पेन से लेकर कॉपी से जुड़ी ये पांच गलती कर बैठते हैं। जिसकी वजह से ही उनके नंबर कम हो जाते हैं और मात्र एक नंबर भी आपकी पोजीशन को बिगाड़ सकता है। इसलिए बोर्ड एक्जाम की प्रिपरेशन में इन 5 बातों का भी ख्याल जरूर कर लें।

सही पेन का चुनाव है जरूरी

एक्जाम की कॉपी में अच्छी हैंडराइटिंग की भी इंपॉर्टेंस होती है। अच्छी हैंडराइटिंग के लिए अच्छी पेन होना जरूरी है। एक्जाम के दस दिन पहले ही तीन से चार पेन से लिखकर प्रैक्टिस कर लें कि कौन सी पेन की ग्रिप अच्छी और हैंडराइटिंग अच्छी बन रही। उसी पेन से पेपर में लिखें।

हॉरिजान्टल कॉपी में लिखे

बोर्ड एक्जाम की कॉपियां वर्टिकल ना होकर हॉरिजॉन्टल होती है। इसलिए मार्केट से ऐसी कॉपियां खरीदकर प्रैक्टिस करें। जिससे लिखने की सही सेटिंग बन जाए।

पेन के ऊपर कैप लगाने की आदत छोड़ दें

एक्जाम में तेजी से लिखना चाहते हैं और पेपर के एक भी सवाल ना छूटें। इसके लिए पेन के ऊपर कैप ना लगाएं। ऐसा करने से पेन भारी हो जाती है। जिससे स्पीड लिखने की कम हो जाती है और हैंडराइटिंग भी बिगड़ जाती है।

प्रिंटआउट निकालकर पढ़ें

कोचिंग या टीचर से जो भी नोट्स मिले उसे हमेशा प्रिंटआउट निकालकर पढ़ें। मोबाइल या लैपटॉप में पढ़ते वक्त नोटिफिकेशन आपके ध्यान को भटका सकती है।

बिस्तर पर ना बैठें

पढ़ाई करने के लिए बिस्तर या रजाई-कंबल ओढ़कर ना बैठें। ऐसा करने से जल्दी ही नींद और उबासी आने लगेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें