लैपटॉप पैरों पर रखकर करते हैं काम, तो जान लें इससे होने वाले नुकसान

  • ज्यादातर लोग लैपटॉप पर जब काम करते हैं तो उसे अपने पैरों पर रख लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा करने से खूब नुकसान हो सकता है। यहां जानिए कारण कि आपको लैपटॉप पैरों पर रखकर क्यों इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSun, 5 Jan 2025 03:44 PM
share Share
Follow Us on
लैपटॉप पैरों पर रखकर करते हैं काम, तो जान लें इससे होने वाले नुकसान

टेक्नॉलजी ने हर किसी की लाइफ को आसान बना दिया है। आजकल हर कोई काम करने के लिए मोबाइल और लैपटॉप का इस्तेमाल करता है। लेकिन इसका इस्तेमाल सही तरह से करना बहुत जरूरी है। कुछ लोग जो घर पर रहकर काम करते हैं वह अक्सर बिस्तर या सोफा पर बैठकर लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में लैपटॉप को वह लोग अपने पैर पर रखकर यूज करते हैं, जिससे समस्या हो सकती है। यहां जानिए लैपटॉप को पैरों पर रखकर क्यों यूज नहीं करना चाहिए।

पीठ और गर्दन में दर्द

लैपटॉप को अपनी गोद में रखकर बैठने से गर्दन और पीठ में दर्द हो सकता है। इसलिए लैपटॉप का इस्तेमाल करते समय एक स्टैंडिंग डेस्क का इस्तेमाल करें। इससे पॉजिशन में सुधार होता है।

कैंसर का होता है खतरा

रिपोर्ट्स कहती हैं कि गर्म लैपटॉप से ​​आपकी गोद की स्किन को नुकसान हो सकता है। यह स्किन कैंसर में भी बदल सकता है। लंबे समय तक स्किन की सूजन संभावित रूप से स्क्वैमस सेल स्किन कैंसर की संभावना को बढ़ा सकता है, जो स्किन कैंसर के ज्यादा सामान्य रूप से ज्यादा अनियंत्रित,है।

नींद न आने की समस्या

लैपटॉप या मोबाइल स्क्रीन से निकलने वाली रोशनी मेलाटोनिन के लेवल को रोक सकती है, जो आपको सोने में मदद करती है। अगर आप कई दिनों से नींद की समस्या से पीड़ित हैं, तो हो सकता है कि काम पर जाने से पहले लैपटॉप के इस्तेमाल को कम करें।

प्रेग्नेंसी से जुड़ी समस्या

अगर आप पैरों पर लैपटॉप रखकर इस्तेमाल करते हैं तो इससे प्रेग्नेंसी से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। लंबे समय तक लैपटॉप का इस्तेमाल महिलाओं की प्रजनन क्षमता पर असर हो सकता है। इससे अंडे के उत्पादन में देरी हो सकती है और उनके लिए कंसीव करना मुश्किल हो सकता है। ऐसा करने से पुरुषों की स्पर्म क्वालिटी पर भी असर हो सकता है।

ये भी पढ़ें:धूप सेंकने से हेल्थ को मिलेंगे फायदे, जानें किस समय और कितनी देर तक बैठना है सही
ये भी पढ़ें:चलना क्यों है बेस्ट एक्सरसाइज, इससे हार्ट हेल्थ पर कैसे होता है असर?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें