Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थhow to take care of vaginal stitches after normal delivery to heal fast

वजाइना में लगे टांकों की कैसे करें देखभाल कि ना हो दर्द

Vaginal Stitches Take Care: नॉर्मल डिलीवरी के दौरान लगे वजाइना के टांकों की देखभाल जरूरी है। जिससे कम दर्द में टांके जल्दी से सूख सके, जानें कैसे रखें ख्याल।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 07:39 PM
share Share
Follow Us on
वजाइना में लगे टांकों की कैसे करें देखभाल कि ना हो दर्द

प्रेग्नेंसी के बाद नॉर्मल डिलीवरी के दौरान भी काफी सारी महिलाओं को वजाइना में कट लगाया जाता है। जिससे बच्चा आसानी से और सेफ्टी के साथ बाहर आ सके। इस कट की वजह से महिलाओं को काफी दर्द और दिक्कत का सामना करना पड़ता है। दरअसल, ज्यादातर महिलाएं इन टांकों की ठीक से देखभाल नहीं करती जिससे इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है। जानें कैसे रखें वजाइना में लगे टांकों की देखभाल।

बैठकर बाथ लेना है जरूरी

टांकों की देखभाल के लिए जरूरी है कि बाथ लिया जाए। किसी बड़े टब में गुनगुना पानी भरकर उसमे डिटॉल या बीटाडिन की कुछ बूंदें डालें और उसमे दस से पंद्रह मिनट बैठें। ऐसा करने से टांकों को हील होने में मदद मिलती है। जिससे दर्द कम होता है और साथ ही बैक्टीरिया भी मरते हैं।

प्राइवेट पार्ट को रखें सूखा

बाथ लेने के बाद वजाइना को बिल्कुल साफ और सूखा रखें। जिससे कि किसी भी तरह के बैक्टीरिया ना पनपें। ध्यान रहे कि तेजी से ना रगड़ें।

दवा जरूर लगाएं

वजाइना में लगे टांकों को सुखाने के लिए डॉक्टर जिस भी दवा को देती हैं। उसे नियम से लगाएं। जिससे ये टांके सूख जाएं और खुद से डिजॉल्व हो जाएं।

हाइजीन का ध्यान रखें

इसके साथ ही वजाइना के आसपास साफ-सफाई और हाइजीन का ध्यान रखें।

ना डालें प्रेशर

वजाइना में लगे टांके खुद से ही कुछ दिनों में गलकर खत्म हो जाते हैं। इसलिए जब तक टांके सूखते नहीं हैं अपने बैठने की पोजीशन का ध्यान रखें। जिससे कि ये टांके टूटे नहीं और ना ही इन पर जोर पड़ें।

साबुन से ना धोएं

टांकों को धोने के लिए किसी भी तरह के सोप या केमिकल का इस्तेमाल ना करें। जब तक डॉक्टर ने प्रिस्क्राइब ना किया हो। केमिकल वाले सोप से स्किन इरिटेट हो सकती है और इंफेक्शन का खतरा हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें